ब्रिटेन में जब एक ट्रक ड्राइवर को रोका गया और उसके ट्रक की तलाशी ली गई तो सबसे होश उड़ गए. इस ट्रक में कुछ और नहीं बल्कि 39 लोगों की लाशें भरी थीं. बुधवार को एक साथ मिले इन शवों की अब पहचान भी कर ली गई है. ये सभी शव चीनी नागरिकों के हैं. एसेक्स पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से यही पता लग पाया है.
दूसरी बार सामूहिक हत्या का मामला
ब्रेटेन की पुलिस का कहना है कि एक साथ इतनी हत्याओं का मामला दूसरी बार देखा गया है. इससे पहले साल 2000 में दक्षिण पूर्वी ब्रिटेन के डोवर बंदरगाह पर एक ट्रक में 58 चीनी लोगों के शव और दो लोग जिंदा मिले थे. अब पुलिस सभी लोगों की पहचान करने का काम कर रही है. सभी मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस प्रोसेस में काफी वक्त लग सकता है.
जिस ट्रक से 39 लाशें मिली हैं, उसे एक 25 साल का युवक चला रहा था. इस ट्रक ड्राइवर का नाम मो रॉबिनसन बताया जा रहा है. उस पर पुलिस ने 31 पुरुषों और 8 महिलाओं की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल एसेक्स पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक उससे एक संदिग्ध के तौर पर ही पूछताछ चल रही है.
ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियां अब इस सबसे बड़े केस को सुलझाने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए जगह-जगह छापेमारी चल रही है. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं ये किसी बड़े आतंकी संगठन का काम तो नहीं है.
अपने देश के नागरिकों की हत्या पर चीन ने भी दुख जताया है. ब्रिटेन में चीन के राजदूत शियामिंग ने कहा था कि उन्होंने भारी दिल से ये मौत की खबर पढ़ी, उन्होंने कहा कि उनका दूतावास लगातार ब्रिटिश पुलिस के संपर्क में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)