ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन: एक ट्रक में भरी मिलीं 39 लाशें, सभी चीन के नागरिक

पुलिस कर रही है हत्याओं की जांच, ड्राइवर से भी पूछताछ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन में जब एक ट्रक ड्राइवर को रोका गया और उसके ट्रक की तलाशी ली गई तो सबसे होश उड़ गए. इस ट्रक में कुछ और नहीं बल्कि 39 लोगों की लाशें भरी थीं. बुधवार को एक साथ मिले इन शवों की अब पहचान भी कर ली गई है. ये सभी शव चीनी नागरिकों के हैं. एसेक्स पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से यही पता लग पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी बार सामूहिक हत्या का मामला

ब्रेटेन की पुलिस का कहना है कि एक साथ इतनी हत्याओं का मामला दूसरी बार देखा गया है. इससे पहले साल 2000 में दक्षिण पूर्वी ब्रिटेन के डोवर बंदरगाह पर एक ट्रक में 58 चीनी लोगों के शव और दो लोग जिंदा मिले थे. अब पुलिस सभी लोगों की पहचान करने का काम कर रही है. सभी मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस प्रोसेस में काफी वक्त लग सकता है.

जिस ट्रक से 39 लाशें मिली हैं, उसे एक 25 साल का युवक चला रहा था. इस ट्रक ड्राइवर का नाम मो रॉबिनसन बताया जा रहा है. उस पर पुलिस ने 31 पुरुषों और 8 महिलाओं की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल एसेक्स पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक उससे एक संदिग्ध के तौर पर ही पूछताछ चल रही है.

ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियां अब इस सबसे बड़े केस को सुलझाने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए जगह-जगह छापेमारी चल रही है. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं ये किसी बड़े आतंकी संगठन का काम तो नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने देश के नागरिकों की हत्या पर चीन ने भी दुख जताया है. ब्रिटेन में चीन के राजदूत शियामिंग ने कहा था कि उन्होंने भारी दिल से ये मौत की खबर पढ़ी, उन्होंने कहा कि उनका दूतावास लगातार ब्रिटिश पुलिस के संपर्क में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×