पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि चीन हमेशा कश्मीर के मुद्दे पर हमारे रुख का समर्थन करता है. नवाज का ये बयान उनके चीन दौरे के दौरान आया है. दरअसल नवाज शरीफ चीन की यात्रा पर थे, उनकी मुलाकात चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से हुई. चीन के साथ पाकिस्तान ने कई समझौते पर हस्ताक्षर भी किए.
नवाज शरीफ ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि कश्मीर मुद्दे पर चीन हमेशा से पाकिस्तान के रुख का समर्थक रहा है. चीन ने भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में इसी तरह से सहयोग करना जारी रखेगा.
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक शरीफ ने कहा कि चीन भारत के साथ बातचीत को ‘कश्मीर विवाद के सबसे व्यावहारिक समाधान' के रुप में समर्थन करता है.
घाटी में बिगड़ रहे हालात
पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. सेना के कई जवान शहीद हो गए हैं. भारी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ भी जारी है. घाटी में रोजाना किसी ना किसी के मौत की खबरें आ रही हैं. पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
कुछ दिन पहले ही सेना के युवा अफसर उमर फैयाज की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी . उमर अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)