भारत और चीन (China) के बीच जारी तनाव के दौरान जियो-इंटेलिजेंस (Geo-Intelligence) एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने कुछ सैटेलाइट इमेज को देख कर नया खुलासा किया है. तस्वीरों से संकेत मिलता है कि चीन पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में पैंगोंग झील (Pangong Lake) के पार एक पुल का निर्माण कर रहा है.
झील के दोनों किनारों को जोड़ने वाला ये पुल चीनी क्षेत्र में आने वाली झील के एक हिस्से पर बन रहा. इससे होगा यह कि पुल की मदद से चीन अपने सैनिकों और भारी हथियारों को तेजी से ले जाने की क्षमता बढ़ा सकता है.
डेमियन साइमन के ट्वीट से पता चलता है कि झील के एक हिस्से में पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है जो चीन को अच्छी रोड कनेक्टिविटी देगा.
पिछले साल भारतीय सैनिक पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर कैलाश रेंज के ऊपर चले गए थे जिससे इस क्षेत्र में चीनी सेना को अवसर मिल गया. इस पुल के पूरा होने के साथ, चीन के पास विवादित क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों को शामिल करने के लिए कई मार्ग हो जाएंगे.
बता दें कि 2020 से भारत और चीन के 50,000 से ज्यादा सैनिकों को पूर्वी लद्दाख के देपसांग में और दक्षिण में डेमचोक क्षेत्र में तैनात किया गया है. जून 2020 में गलवान नदी क्षेत्र में एक भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे. चीन का कहना था कि उसके चार सैनिक मारे गए, जबकि भारत का कहना है कि चीन के 40 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए.
एक साल से ज्यादा का समय लेने के बाद पिछले साल जुलाई में भारत और चीन ने संघर्ष स्थल से 2 किमी दूर जाने पर सहमत जताई थी. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच बातचीत हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)