ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7 पर चीन का निशाना- ‘अब दुनिया पर एक छोटे ग्रुप का राज नहीं’

जी7 सात देशों - कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका - का एक ग्रुप है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जी7 देशों पर निशाना साधते हुए चीन ने कहा है कि अब वे दिन बीत चुके हैं जब कुछ देश मिलकर दुनिया के भाग्य का फैसला करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, ''वे दिन, जब देशों का एक छोटा ग्रुप वैश्विक फैसले तय करता था, बीते वक्त की बात हो चुके हैं.''

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘’हम हमेशा मानते हैं कि देश, बड़े या छोटे, मजबूत या कमजोर, गरीब या अमीर, एक बराबर हैं, और वैश्विक मामलों पर सभी देशों का परामर्श लिया जाना चाहिए.’’
0

चीन का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब G7 देशों के नेताओं ने दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के कार्बिस बे में शुक्रवार को शुरू हुए सम्मेलन के दौरान, गरीब देशों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करके चीन की बेल्ट एंड रोड पहल का विरोध करने के लिए एक प्रतिद्वंद्वी योजना का अनावरण किया.

बता दें कि जी7 सात देशों - कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका - का एक ग्रुप है.

अपने ट्रिलियन-डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में छोटे देशों को भारी कर्ज के साथ परेशान करने के आरोप में चीन की काफी आलोचना हुई है, जिसने एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यहां तक कि यूरोप में फैली परियोजनाओं के लिए उधार दिया हुआ है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2013 में चीन के आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव का विस्तार करने के लिए इस पहल की शुरुआत की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×