ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में फिर कोरोना की नई लहर का खतरा, हर हफ्ते आ सकते हैं 6.5 करोड़ केस

China Corona New Wave: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोना का XBB वेरिएंट एक बार फिर तबाही मचा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन (China) में एक बार फिर कोरोना की नई लहर (Corona New Wave) का खतरा बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का XBB वेरिएंट कहर बरपा सकता है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 'जीरो कोविड पॉलिसी' के खत्म होने के बाद से XBB वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. जून महीने में ये अपने पीक पर होगा. तब हर हफ्ते कोविड के 6.5 करोड़ केस देखे को मिल सकते हैं. वहीं इस हालात से निपटने के लिए कोरोना की नई वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो नए टीकों को मिली मंजूरी

द वाशिंगटन पोस्ट ने आधिकारिक मीडिया सूत्रों के हवाला से बताया, प्रमुख चीनी एपिडेमियोलॉजिस्ट झोंग नानशान (Zhong Nanshan) ने सोमवार को कहा कि XBB ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट्स (XBB. 1.9.1, XBB. 1.5, और XBB. 1.16 सहित) के लिए दो नए टीकों को प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है. गुआंगजौ में आयोजित एक बायोटेक संगोष्ठी में बोलते हुए, झोंग ने कहा कि तीन से चार अन्य टीकों को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन उन्होंने आगे कोई जानकारी नहीं दी.

BB, Omicron के BA.2.75 और BJ.1 सब-वेरिएंट का हाइब्रिड है. ऐसा माना जाता है कि XBB वैरिएंट BA.2.75 की तुलना में अंधिक संक्रामक है.

हालांकि चीनी अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान लहर कम गंभीर होगी, लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना ​​है कि देश की बड़ी बुजुर्ग आबादी की मृत्यु दर में बढ़ोतरी को रोकने के लिए बूस्टर कार्यक्रम और अस्पतालों में एंटीवायरल की आपूर्ति जरूरी है.

हॉन्गकॉन्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ यूनिवर्सिटी के एक अन्य एपिडेमियोलॉजिस्ट ने कहा,

"संक्रमण की संख्या कम होगी. गंभीर मामले निश्चित रूप से कम होंगे, और मौतें कम होंगी, लेकिन यह अभी भी एक बड़ी संख्या हो सकती है. जब हमें लगता है कि यह एक हल्की लहर है, तब भी यह समुदाय पर स्वास्थ्य पर काफी महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है."

दिसंबर में वापस ली गई थी 'जीरो कोविड पॉलिसी'

चीन में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद दिसंबर 2022 में सरकार ने 'जीरो कोविड पॉलिसी' को वापस ले लिया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद यह सबसे बड़ी कोरोना लहर हो सकती है. इससे पहले चीन में जब कोरोना की लहर आई थी, तब एक दिन में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ केस मिले थे. यह चीन में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×