ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन का राजदूत, ‘दोस्त’ पाकिस्तान में महफूज नहीं, मांगी सुरक्षा 

चीन ने याओ जिंग को पाकिस्तान में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन को पाकिस्तान में अपने नए राजदूत की सुरक्षा की चिंता है. ऐसे में चीन ने पाकिस्तान से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि एक आतंकवादी संगठन ने इस्लामाबाद में चीन के नए राजदूत को धमकी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी दूतावास ने 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर ये आग्रह किया है.

उसने चिट्ठी में कहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इंडिपेंडेंट मूवमेंट (ETIM) का एक मेंबर उसके राजदूत की हत्या करने के लिए पाकिस्तान में घुस चुका है. ये चिट्ठी अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) प्रोजेक्ट के मुख्य कर्ता-धर्ता पिंग यिंग फी ने लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से चीनी राजदूत याओ जिंग और दूसरे चीनी अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया. चिट्ठी के मुताबिक, इससे न केवल इस नापाक साजिश को नाकाम करने में मदद मिलेगी बल्कि इस साजिश में शामिल दूसरे आतंकवादियों का भंडफोड करने में भी सहायता मिलेगी.

याओ जिंग हैं पाक में चीन के नए राजदूत

चीन ने याओ जिंग को पाकिस्तान में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है. वह अफगानिस्तान में चीन के राजदूत रह चुके हैं. याओ पाकिस्तान में सून वीडोंग की जगह लेंगे. वीडोंग तीन साल तक पाकिस्तान में चीन के राजदूत रहे और हाल ही में स्वदेश लौट गए.

अपनी चिट्ठी में पिंग ने संबंधित आतंकवादी के पासपोर्ट का ब्योरा दिया है और तत्काल उसकी गिरफ्तारी और उसे चीनी दूतावास को सौंपने की मांग की है. उसने आतंकवादी की पहचान अब्दुल वली के रूप में की है. वैसे पाकिस्तान के गृह मंत्रालय और चीनी दूतावास ने इस चिट्ठी पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इंडीपेंडेंट मूवमेंट (ETIM) पाकिस्तान की सीमा से सटे चीन के शिनजियांग में सक्रिय है.

पाकिस्तान में चीनी अधिकारियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और सेना को सीपीईसी समेत कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे चीनियों को सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा सौंपा गया है.

(सोर्स: एजेंसी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×