क्या दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन को भारत ने पीछे छोड़ दिया है? जानकारों में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है.
ये दावा एक ग्लोबल एक्सपर्ट का है कि भारत की आबादी चीन से ज्यादा हो गई है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के प्रोफेसर यी फुक्सियान ने दावा किया है कि चीन के सांख्यिकीविदों ने पिछले 26 सालों में चीन की आबादी को 9 करोड़ ज्यादा बताया. प्रोफेसर के अनुसार पिछले साल तक चीन की आबादी 1.29 अरब होनी चाहिए थी लेकिन सरकार इसे 1.38 अरब गिनती है.
फुक्सियान ने गार्डियन के साथ इंटरव्यू में बुधवार को फिर यह दोहराया. फुक्सियान फैमिली प्लानिंग से जुड़े चीन के बेहद सख्त नियमों के खिलाफ कैंपेन चला चुके हैं.
मुझे लगता है कि वास्तविक आंकड़ा 1.29 अरब है, लेकिन सरकार को लगता है कि यह 1.38 अरब है. भारत की आबादी फिलहाल शायद 1.32 अरब है.यी फुक्सियान
हालांकि, भारत और चीन के जानकार प्रोफेसर यी के दावों को खारिज कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)