ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने NSG में भारत की सदस्यता की राह में फिर डाले रोड़े

चीन ने फिर कहा है कि वो बर्न में चल रही बैठक के दौरान परमाणु सप्लायर ग्रुप में भारत की सदस्यता का विरोध करेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन ने फिर कहा है कि वह बर्न में चल रही बैठक के दौरान परमाणु सप्लायर ग्रुप में भारत की सदस्यता का विरोध करेगा, क्योंकि 48 सदस्यों वाले इस क्लब में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश पर उसके रुख में बदलाव नहीं आया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया को बताया, ''जहां तक गैर-एनपीटी देशों के समूह में शामिल होने की बात है, मैं आपको बता सकता हूं कि चीन का रुख नहीं बदला है. ''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं बताना चाहूंगा कि एनएसजी में नये सदस्यों के शामिल होने को लेकर स्पष्ट नियम हैं और सोल बैठक में यह स्पष्ट आदेश है कि इस मुद्दे से कैसे निपटा जाए. इन नियमों और आदेश के मुताबिक हमें काम करने की जरूरत है.
गेंग शुआंग, प्रवक्ता, चीनी विदेश मंत्रालय

एनएसजी में भारत की सदस्यता पर चीन की तरफ से लगातार अड़ंगा लगाया जाना दोनों देशों के बीच संबंधों में भी एक बड़ी बाधा बनकर उभरा है.

परमाणु व्यापार को नियंत्रित करने वाले इस प्रतिष्ठित समूह में प्रवेश के लिए भारत के आवेदन के बाद चीन के सहयोगी पाकिस्तान ने भी बीजिंग के समर्थन से इसके लिए रिपोर्ट किया था.

भारत का समर्थन जहां अमेरिका और समूह में शामिल कई पश्चिमी देश कर रहे हैं, वहीं चीन अपने रुख पर अड़ा हुआ है कि नये सदस्य को पहले परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत करना चाहिए. इससे भारत की सदस्यता मुश्किल हो गई है, क्योंकि समूह में सर्वसम्मति से फैसला लेने का सिद्धांत है. भारत ने एनपीटी पर साइन नहीं किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×