ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन का आदेश- ‘चेंग्दू में कॉन्सुलेट बंद करे US’, ह्यूस्टन का जवाब

अमेरिका के साथ मौजूदा संबंधों को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि चेंग्दू में अमेरिका अपने वाणिज्य दूतावास को बंद करे. चीन का यह कदम अमेरिका के ह्यूस्टन स्थिति चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के आदेश के बाद आया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव नई ऊंचाई पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ‘’यह अमेरिका के अनुचित कदमों के लिए एक वैध और जरूरी प्रतिक्रिया” है. 

वॉशिंगटन ने ‘‘अमेरिका की बौद्धिक संपदा और निजी सूचना की रक्षा’’ करने के लिए ह्यूस्टन में बीजिंग के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया था.

अमेरिका ने यह कदम तब उठाया जब न्याय विभाग ने आरोप लगाया कि चीन की सरकार के साथ काम कर रहे हैकरों ने कोरोना वायरस वैक्सीन डिपेलप कर रही कंपनियों को निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर की बौद्धिक संपदा और दुनियाभर में कंपनियों की व्यापार संबंधी खुफिया जानकारियां चुराईं.

इस बीच, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है, ''चीन-अमेरिका संबंधों में मौजूदा स्थिति वो नहीं है, जिसे चीन देखना चाहता है और इस सब के लिए अमेरिका जिम्मेदार है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×