चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की साजिश रची गई थी, लेकिन वक्त रहते उन्होंने इस साजिश को नाकाम कर दिया. चीन के एक बड़े अधिकारी ने यह दावा किया है. शी अब दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले हैं.
दिग्गजों ने रची थी साजिश
चाइना सिक्योरिटीज रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष लिउ शियू ने कहा कि कुछ समय पहले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्यों ने उनके ‘तख्तापलट’ की साजिश रची थी. लेकिन शी ने विरोधियों की रची साजिश को नाकाम कर अपनी पार्टी को बचाया.
लुउ ने बताया कि शी ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की थी, जिसमें कई पार्टी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया था. इसके बाद ही उनके खिलाफ यह साजिश रची गई थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, लिउ ने यह सनसनीखेज खुलासा सीपीसी की पांच साल में एक बार होने वाली बैठक से अलग एक सभा में किया. लिउ ने आरोप लगाया कि सत्ता हासिल करने के लिए असंतुष्ट कैडरों ने साजिश रची थी.
10 लाख अधिकारियों को भेजा गया था जेल
लुउ की सूची में शामिल शीर्ष नामों में पूर्व सुरक्षा प्रमुख झोऊ योंगकांग, प्रमुख राजनेता बो शिलाई और सुन झेंगकाई शामिल हैं. सुन झेंगकाई पोलित ब्यूरो की निर्णय लेनेवाली इकाई के सदस्य थे, जिन्हें हाल में ही निकाला गया है. इस सूची में शामिल अन्य नामों में राष्ट्रपति के पूर्व सहयोगी लिंग जिहुआ, पूर्व सेना प्रमुख शु काइहोऊ और पूर्व शीर्ष सैन्य अधिकारी गुओ बोशिओंग हैं.
शी के साल 2012 में पद संभालने के तुरंत बाद शुरू की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में 10 लाख से ज्यादा अधिकारियों को जेल भेजा गया था.
(इनपुट एजेंसी से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)