ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: जापानी क्रूज में कई संक्रमित,भारतीय यात्री अलग किए गए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक जापानी क्रूज के चालक दल और छह भारतीय यात्रियों को कोरोनोवायरस से संक्रमित होने के शक में अलग-थलग रखा गया है. उस क्रूज में 3700 लोग सवार थे. डायमंड प्रिंसेज नाम के इस जहाज के चालक दल और यात्रियों को योकोहामा पोर्ट पर अलग-थलग रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संक्रमित यात्रियों से भारतीयों को अलग-थलग किया गया

जहाज के ऑपरेटर प्रिसेंज क्रूजेज ने कहा कि जिन लोगों को अलग-थलग रखा गया है उन्हें 19 फरवरी को छोड़ दिया जाएगा. जहाज में अभी ऐसे 61 लोग हैं, जो कोरोनावायरस से पीड़ित हैं. हालांकि इनमें कोई भारतीय नहीं है.
छह फरवरी को सुबह सात बजे तक कोई भी भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं मिला था. जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जहाज में सवार यात्रियों के आखिरी दल की जांच की जा रही है. प्रिसेंज क्रूजेज के संचालक ने कहा है कि जापान सरकार पूरी मदद कर रही है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर लेटेस्ट जानकारी दी

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि क्रूज में सवार चालक दल में शामिल भारतीयों और कुछ यात्रियों को अलग-थलग रखा गया था. जापानी दूतावास के मुताबिक अब तक कोई भी भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. जहाज से हॉन्गकॉन्ग से उतरने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. पहले जहाज के 20 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद 61 लोग संक्रमित पाए गए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 722 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 34,546 तक पहुंच चुकी है. दुनिया भर में 28,200 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चीन के अलावा 25 और देशों में ये वायरस फैल गया है, जिसमें भारत भी शामिल है. केरल में कोरोनावायरस के तीन कंफर्म केस सामने आए हैं. हालांकि चीन के बाहर अभी इस वायरस से सिर्फ एक शख्स की मौत की खबर है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×