ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19:दुनियाभर में 10000 से ज्यादा मौत, इटली में कोरोना का कहर

दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के चलते 10000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हर देश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के चलते 10000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं इटली में मौत के आंकड़े चीन से भी ज्यादा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को इटली में 427 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 3405 हो गया. चीन में अब तक 3245 लोग इस बीमारी से मारे गए हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए 12 मार्च से ही इटली में लॉकडाउन है और अब इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है.

वहीं भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, ईरान में कोरोनावायरस के पॉजिटिव भारतीय की मौत हो गई है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है और कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,000 को पार पहुंच गया है. कोविड-19 के नए मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में रात तक गुरिवार रात संक्रमित मामलों की संख्या 14,299 थी और 218 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित छठा देश बन गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन में संक्रमण के मामले 80,967 और 3,248 मौत, इटली में 41,035 संक्रमित और 3,405 मौत, ईरान में 18,304 संक्रमित और 1,284 मौत, स्पेन में 19,077 संक्रमित और 831 मौत, जर्मनी में 15,320 संक्रमित और 44 मौत और फ्रांस में 10,995 संक्रमित और 372 मौतें हो चुकी हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों और नेताओं ने तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग को काबू में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. भारत में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE COVID-19: दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर नहीं, हर दूसरी सीट खाली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×