ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: US में 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, रूस के हालात खराब 

देश में महामारी ने अब तक कुल 13 लाख 44 हजार 512 लोगों को अपनी चपेट में लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा गया, "यूएस में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक यहां कुल 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा, “

देश में महामारी ने अब तक कुल 13 लाख 44 हजार 512 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. यह सभी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए हैं. ”अमेरिका में न्यूयॉर्क स्टेट कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. 

कोविड-19 संक्रमण के अकेले यहां 26 हजार 686 मौतों के साथ कुल 3 लाख 37 हजार 55 मामले सामने आए हैं. सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि न्यूजर्सी में 9 हजार 340, मैसाचुसेट्स में 4 हजार 979 और मिशिगन में 4 हजार 584 मौतें हुई हैं.

ब्रिटेन में भी तबाही

कोरोना का कहर ब्रिटेन में भी जारी है. पिछले 24 घंटों में वहां 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेने में कोरोना से अभी तक करीब 32 हजार लोगों की जान चली गई है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में करीब 4000 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना केस की संख्या करीब 2 लाख 19 हजार हो चुकी है.

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल की एक स्टडी के मुताबिक ब्रिटेन में सात लाख लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा सकते हैं. स्टडी में कहा गया है कि मंदी, गरीबी और लापरवाही की स्थिति में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

उधर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन खत्म करने के लिए तीन फेज वाले एक अंतरिम एग्जिट प्लान पेश किया है, जिससे वहां के लोग काफी नाराज हैं.

0

इटली में कुछ कम हुए केस

इटली में अब नए केसों की संख्या कुछ कम तो हुई है, लेकिन हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. कोरोना से इस देश में 30739 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 2 लाख 20 हजार लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं.

रुस के भी हालात खराब

रुस में भी कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना के मामले 2 लाख से ज्यादा हो गए हैं. वही 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: देश में कोरोना के केस 70 हजार पार, 2293 लोगों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×