ADVERTISEMENTREMOVE AD

US चुनाव:‘हमारा देश बंट गया’,डेमोक्रेट कन्वेंशन में किसने-क्या कहा

नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन बिल क्लिंटन, जॉन कैरी, कॉलिन पॉवेल ने बाइडेन को समर्थन दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को 18 अगस्त को आधिकारिक रूप से अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी के नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बाइडेन की पत्नी जिल, पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी जैसे लोगों ने जो बाइडेन को अपना समर्थन दिया. हालांकि, दूसरे दिन की हाईलाइट रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े दो लोगों का इस कन्वेंशन में बोलना रहा. इनमें लेट सीनेटर जॉन मैकेन की पत्नी सिंडी और पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एरिजोना से सीनेटर रहे जॉन मैकेन की 2018 में मौत हो गई थी. मौत से पहले उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की अफोर्डेबल केयर एक्ट को वापस लेने की कोशिश के खिलाफ वोट किया था. इसकी वजह से ट्रंप ने मैकेन पर कई बार निजी हमले किए थे. वहीं, कॉलिन पॉवेल 2001 से 2005 तक जॉर्ज वॉकर बुश की सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं.

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन किसने-क्या कहा, यहां जानिए:

जो बाइडेन हमें एक करेंगे: जिल बाइडेन

डेलावेयर के ब्रांडीवाइन हाई स्कूल से बात करते हुए डॉ जिल बाइडेन ने कहा कि जो बोझा हम ढो रहे हैं, वो भारी है और इसके लिए हमें कोई मजबूत कंधों वाला शख्स चाहिए.

“आप टूटे हुए परिवार को एक कैसे करते हैं? ठीक उसी तरह आप एक देश को एक करते हैं. प्यार, समझदारी और दयालुता से. बहादुरी से. अडिग विश्वास से. मैं जानती हूं कि अगर हम इस देश को जो बाइडेन को सौंपते हैं, तो वो आपके परिवार के लिए वो करेंगे जो उन्होंने हमारे परिवार के लिए किया था. साथ लाए और एक किया. जरूरत के समय हमें आगे ले गए. हम सबके लिए अमेरिका का वादा निभाया.”
डॉ जिल बाइडेन

डॉ जिल ने कहा कि जो बाइडेन का इरादा उन्हें हमेशा आगे ले जाता है. जिल बाइडेन ने कहा, “उनकी इच्छाशक्ति को रोका नहीं जा सकता, उनका विश्वास अडिगा है. क्योंकि उनका विश्वास आपमें है, हम सब में है.”

अपनी पत्नी की स्पीच खत्म होने पर जो बाइडेन ने कहा, "मैं जिल बाइडेन का पति हूं. मेरी पत्नी सबसे मजबूत इंसान हैं."

ओवल ऑफिस स्टॉर्म सेंटर बन गया: बिल क्लिंटन

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस महामारी की हैंडलिंग पर निशाना साधा. क्लिंटन ने ट्रंप महामारी को कम आंकने का आरोप लगाया.

बिल क्लिंटन ने कहा, "इस समय ओवल ऑफिस को एक कमांड सेंटर होना चाहिए, लेकिन इसकी बजाय वो एक स्टॉर्म सेंटर बन गया है. वहां सिर्फ अफरातफरी है. सिर्फ एक चीज है जो नहीं बदलती है- ट्रंप की जिम्मेदारी से भागने और दोष किसी और पर डालने की आदत. बस वहां जिम्मेदारी नहीं आती."

“अब आपको तय करना है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करना है या किसी और को हायर करना है. अगर आप ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो घंटों टीवी देखकर दिन बिताने और सोशल मीडिया पर लोगों को चुप कराने को ही काम समझे, तो वो ही सही इंसान है.”
बिल क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति

क्लिंटन ने कहा हमारी चॉइस जो बाइडेन हैं, जिन्होंने हमें एक बार मंदी से निकाला था और वो फिर से ये कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की विदेश यात्रा ब्लूपर रील होती है: जॉन कैरी

पूर्व विदेश मंत्री और 2004 में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन कैरी ने डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीतियों की आलोचना की. कैरी ने कहा कि जब भी ट्रंप देश से बाहर जाते हैं, तो वो गुडविल मिशन नहीं बल्कि एक ब्लूपर (गलतियां) रील बन जाती है.

“डोनाल्ड ट्रंप ऐसा दिखाते हैं कि रूस ने हमारे चुनावों में दखलंदाजी नहीं की. और अब जब रूस ने हमारे सैनिकों पर इनाम रख दिया तब उन्होंने कुछ नहीं किया. तो वो हमारे देश की रक्षा नहीं करेंगे. ट्रंप को पता ही नहीं है कि सैनिकों की रक्षा कैसे करनी है. वो सिर्फ खुद को बचाने में दिलचस्पी रखते हैं.” 
जॉन कैरी, पूर्व विदेश मंत्री

कैरी ने कहा कि हमारे हित, हमारे आदर्श और हमारे सैनिक ट्रंप को चार और साल नहीं झेल सकते. उन्होंने कहा, "बाइडेन के नैतिक मूल्य हमेशा सही दिशा में रहे हैं. हमारे सैनिकों को ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो उनके लिए खड़ा हो सके. और राष्ट्रपति बाइडेन ऐसा करेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन तानाशाहों की चापलूसी नहीं करेंगे: कॉलिन पॉवेल

पूर्व विदेश मंत्री और रिपब्लिकन नेता कॉलिन पॉवेल ने कई बार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया है. पारंपरिक नेता न होकर पॉवेल मिलिट्री बैकग्राउंड से हैं. वो एक रिटायर्ड फोर-स्टार जनरल हैं.

पॉवेल ने कहा कि जो बाइडेन हमारे दोस्तों के साथ और दुश्मनों के खिलाफ खड़े होंगे. पॉवेल ने अपनी स्पीच में कहा, "बाइडेन हमारे राजनयिकों और इंटेलिजेंस समुदाय पर विश्वास करेंगे. तानाशाहों की चापलूसी नहीं करेंगे. हमें ऐसा कमांडर-इन-चीफ चाहिए जो हमारे सैनिकों का ख्याल अपने परिवार की तरह रखे."

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार पर निशाना साधते हुए कॉलिन पॉवेल ने कहा,

“आज हमारा देश बंट गया है और हमारे पास ऐसा राष्ट्रपति है जो अपनी ताकत से देश को वैसा ही रखने में जुटा हुआ है. कितना अंतर पड़ेगा जब हमारे पास ऐसा राष्ट्रपति होगा जो हमें एक करे, जो हमारी ताकत और आत्मा को वापस लाए.”
कॉलिन पॉवेल, पूर्व विदेश मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंडी मैकेन ने जॉन और बाइडेन की दोस्ती को याद किया

लेट रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैकेन की पत्नी सिंडी ने एक वीडियो को अपनी आवाज दी और उसमें जो बाइडेन और जॉन की दोस्ती को याद किया. सिंडी ने कहा कि दोनों लोग 30 साल से ज्यादा समय से दोस्त थे.

सिंडी मैकेन ने अपने वीडियो में बाइडेन का खुले तौर पर समर्थन या ट्रंप का विरोध नहीं किया. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ी एक और बड़ी शख्सियत का इस तरह डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में आना अहम था.

“बाइडेन और जॉन बैठ कर बस मजाक करते रहते थे. उन दोनों को देखना कभी-कभी कॉमेडी शो जैसा होता था.”
सिंडी मैकेन, लेट रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैकेन की पत्नी 

अपनी स्पीच से पहले सिंडी मैकेन ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे पति और जो बाइडेन की दोस्ती 30 साल से भी ज्यादा पुरानी है और दोनों के सीनेट में पहुंचने से पहले की है. इसलिए मैंने उनके रिश्ते का जश्न मनाने वाली एक वीडियो में हिस्सा लेने के लिए बाइडेन कैंपेन का आमंत्रण मंजूर किया और मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×