ADVERTISEMENTREMOVE AD

CIA की चेतावनी, पाक आतंकी ठिकाने नष्ट करे नहीं तो अमेरिका करेगा

ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को लगातार कभी सख्ती का तो कभी नरमी का मिलाजुला संकेत भेज रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी खुफिया संस्था सीआईए ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. सीआईए हेड ने कहा है कि अगर इस्लामाबाद अपने इलाके में आतंकियों के 'सुरक्षित ठिकानों' को खत्म नहीं करता है तो अमेरिका उन्हें खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

डॉन की खबर के मुताबिक, सीआईए निदेशक माइक पोम्पेओ का बयान अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस के इस्लामाबाद दौरे से पहले आया है. मैटिस अफगानिस्तान पर अमेरिका की नई रणनीति के लिए पाकिस्तान को समर्थन के लिए राजी करेंगे. इस बीच ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को लगातार कभी सख्ती का तो कभी नरमी का मिलाजुला संकेत भेज रहा है.

कैलिफोर्निया के सिमी में रीगन नेशनल डिफेंस फोरम में शनिवार को जब पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को अपनी नई अफगान रणनीति के लिए कैसे राजी करेगा, इसके जवाब में सीआईए के निदेशक ने ये कड़ा संदेश दिया.

 ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान को लगातार कभी सख्ती का तो कभी नरमी का मिलाजुला संकेत भेज रहा है.
पाकिस्तान के आतंकवादी अफगानिस्तान में हमला कर भाग जाते हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'डॉन' ने पोम्पेओ के हवाले से कहा कि मंत्री मैटिस, राष्ट्रपति के इरादे को साफ कर देंगे. वो ये संदेश देंगे कि पाकिस्तान के अंदर (आतंकियों के) सुरक्षित ठिकानों ने अफगानिस्तान में हमारे काम करने की क्षमता को हानि पहुंचाने का काम किया है.

उन्होंने ये भी बताया कि अगर पाकिस्तान, वाशिंगटन की ओर से इन सुरक्षित ठिकानों को खत्म करने के अनुरोध को ठुकराता है तो ट्रंप प्रशासन कैसे उस स्थिति से निपटेगा. उन्होंने कहा,

पाकिस्तान जब इस कार्रवाई में असफल रहेगा तब हम अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षित ठिकाने मौजूद ना रहें.

सीआईए ने 2004 के बाद से पाकिस्तान के फाटा इलाके में ड्रोन हमले किए थे और हालिया मीडिया रिपोर्टों सुझाव दिया गया कि ट्रंप प्रशासन उन हमलों का विस्तार कर सकता है ताकि पाकिस्तान के अंदर अन्य क्षेत्रों को उसके दायरे में लाया जा सके.

पोम्पेओ के पूर्ववर्ती, लियोन पेनेटा ने भी पाकिस्तान से निपटने के अपने अनुभव को मंच पर शेयर किया. पेनेटा ओबामा प्रशासन के दौरान सीआईए प्रमुख रहे थे.

पाकिस्तान हमेशा से एक समस्या रहा है. ये सीमा पार करने वाले आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है जो अफगानिस्तान में हमला कर पाकिस्तान वापस भाग जाते हैं. हमने हर मुमकिन कोशिश की है, जब भी मैं वहां गया, इसे रोकने के लिए पाकिस्तान को मनाया गया लेकिन पाकिस्तान, जैसा कि माइक जानते हैं, आतंकवाद से निपटने के लिए दोमुंहा रवैया अपनाता रहा है.
लियोन पेनेटा

पाकिस्तान की यात्रा के दौरान मैटिस की प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×