राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को चुनौती देने की डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों को एक बार फिर झटका लगा है. पेंसिल्वेनिया के एक फेडरल जज ने ट्रंप कैंपेन के एक केस को खारिज कर दिया है. इस केस में कैंपेन ने लाखों मेल-इन बैलट को 'अमान्य ठहरने' की मांग की थी. जज मैथ्यू ब्रान ने कहा कि केस में कोई 'योग्यता नहीं है.'
इस फैसले के बाद अब बैटलग्राउंड राज्य पेंसिल्वेनिया अगले हफ्ते जो बाइडेन की जीत को सर्टिफाई करेगा. 20 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन 80,000 वोटों से जीते हैं.
पेंसिल्वेनिया के जज ने क्या कहा?
अपने फैसले में जज ब्रान ने कहा कि 'ट्रंप कैंपेन ने करीब 70 लाख वोटरों को उनका मताधिकार छीनने की कोशिश की है.' जज ने कहा, "कोर्ट के सामने कृत्रिम कानूनी दलीलें पेश की गईं, जिनमें कोई योग्यता नहीं थीं और काल्पनिक आरोप लगाए गए."
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में एक वोटर को उसके मताधिकार से वंचित रखना न्यायसंगत नहीं है, सबसे ज्यादा आबादी वाले छठे राज्य के सभी वोटर की बात तो छोड़ ही दीजिए.जज मैथ्यू ब्रान
ट्रंप कैंपेन ने आरोप लगाया था कि कुछ डेमोक्रेटिक शासित काउंटी ने वोटर्स को अपने बैलट में गड़बड़ ठीक करने की इजाजत दी थी, जबकि रिपब्लिकन शासित काउंटी ने ऐसा नहीं किया था.
जज मैथ्यू ब्रान के फैसले के बाद रिपब्लिकन पेंसिल्वेनिया सीनेटर पैट टूमी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं और अब उन्हें नतीजे स्वीकार कर लेने चाहिए.
राष्ट्रपति ट्रंप के निजी वकील रूडी जूलियानी ने एक बयान में कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. जूलियानी बोले, "आज का फैसला हमें सुप्रीम कोर्ट जल्दी जाने में मदद करेगा."
दो और बैटलग्राउंड राज्यों में ट्रंप को मायूसी
ट्रंप चुनाव नतीजे सर्टिफाई होने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इसमें उन्हें अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. मिशिगन और जॉर्जिया जैसे बैटलग्राउंड राज्यों ने चुनाव सर्टिफाई कर दिया है. मिशिगन में वेन काउंटी में चुनाव सर्टिफिकेशन रोकने के लिए ट्रंप कैंपेन ने केस दायर किया था. काउंटी के बोर्ड ऑफ कैनवासर्स में दो रिपब्लिकन और दो डेमोक्रेटिक सदस्य हैं. रिपब्लिकन सदस्यों ने पहले मना किया और फिर बाइडेन की जीत सर्टिफाई कर दी. लेकिन इसके बाद वो फिर पलट गए. हालांकि, अब उनके विरोध का कोई मतलब नहीं है.
जॉर्जिया ने भी चुनाव सर्टिफाई कर दिया है. राज्य में रिकाउंटिंग हुई थी और उसके बाद बाइडेन को ही विजेता पाया गया. जॉर्जिया के रिपब्लिकन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने चुनाव सर्टिफाई किया है और कहा कि ‘आंकड़े झूठ नहीं बोलते.’ हालांकि, राज्य में ट्रंप कैंपेन ने एक और रिकाउंट की मांग की है.
विस्कॉन्सिन में भी रिकाउंटिंग चल रही है. चुनाव अधिकारियों ने ट्रंप समर्थकों पर इस प्रक्रिया में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है. विस्कॉन्सिन में चुनाव सर्टिफाई करने की डेडलाइन 1 दिसंबर है. तब तक ही राज्य को रिकाउंटिंग पूरी करनी होगी. विस्कॉन्सिन में बाइडेन को 20,000 से ज्यादा की बढ़त है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)