डोनॉल्ड जब तब किसी पर भी हमला कर देते हैं. इस बार उनके निशाने पर है अमेरिका के सबसे करीबी मित्र देशों में से एक जापान. उन्होंने कहा कि अगर जापान पर हमला होता है तो अमेरिका को पूरी ताकत के साथ जापान का साथ देना होगा वही यदि अमेरिका पर दुश्मन हमला करता है तो जापानी लोग घर पर बैठकर सोनी टीवी देख रहे होंगे.
दरअसल ट्रंप उस संधि की बात कर रहे थे जिसके कारण अमेरिका को जापान की रक्षा करने की बाध्यता है. ये संधि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद की गई थी.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस संधि से हट जाना चाहिए. ट्रंप ने ये भी कहा कि जिन देशों की सुरक्षा अमेरिका ( जापान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब और अन्य) के हवाले है उन्हें अमेरिका को आर्थिक भरपाई करनी चाहिए.
एक रोते हुए बच्चे की मां को रैली से बाहर जाने के लिए कह कर और एक शहीद मुस्लिम सैनिक के मां-बाप की बेइज्जती करने को लेकर इस हफ्ते ट्रंप सुर्खियों में रहे थे. इसके अलावा अपनी ही पार्टी के सबसे सीनियर नेता पाल रेयान को स्पीकर पद के लिए समर्थन न देने पर भी ट्रंप की आलोचना हुई थी. हालांकि ट्रंप ने बाद में समर्थन की घोषणा कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)