ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने CNN को झूठा कहा, CNN ने दिया ‘बोलतीबंद’ जवाब

लोगों ने ट्विटर पर जमकर चुटकी ली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीएनएन इंटरनेशनल न्यूज चैनल पर फिर भड़के और आरोप लगाया कि यह न्यूज चैनल उनके प्रशासन की सही तस्वीर पेश नहीं कर रहा है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि सीएनएन, दुनिया के सामने अमेरिका को बेहद गलत तरीके से पेश कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा-

अमेरिका में फॉक्स न्यूज, सीएनएन से ज्यादा अहम हो गया है लेकिन अमेरिका से बाहर सीएनएन इंटरनेशनल अब भी (फेक) न्यूज का स्रोत बना हुआ है. सीएनएन इंटरनेशनल, दुनिया के सामने हमारे देश को बहुत गलत तरीके से पेश कर रहा है. बाहर की दुनिया उनके जरिए सच्चाई नहीं देख पाती है.

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर सीएनएन ने तुरंत एक बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएनएन ने कहा-

दुनिया के सामने अमेरिका को पेश करने का काम सीएनएन का नहीं है. यह आपका काम है. हमारा काम खबरें रिपोर्ट करना है. #FactsFirst

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद सीएनएन के कई पत्रकारों ने अपने संस्थान का बचाव किया. सीएनएन के एंकर जेक टैपर ने कहा- 'सीएनएन इंटरनेशनल और अकाल, युद्ध, राजनीति और आतंकवाद या हर जगह की खबर को कवर करने वाले मेरे बहादुर और मेहनती साथियों के बारे में सोच रहा हूं. आप सभी चाहे पुरुष हों या महिला... आप अद्भुत हैं, लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिये आपका शुक्रिया.'

सीएनएन के राष्ट्रीय सुरक्षा संवाददाता जॉन सीयूटो ने कहा- ‘डोनाल्ड ट्रंप, यह हकीकत है कि सीएनएनआई और सीएनएन के मेरे सहयोगी हर समय सीरिया, इराक, अफगानिस्तान, नाइजर और इससे बाहर अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हैं. युद्ध क्षेत्रों में अमेरिकी सैनिकों का अनुसरण करते हैं, भीषण प्राकृतिक आपदाओं का हाल बताते हैं, तानाशाहों को उनकी जवाबदेही बताते हैं और हर दिन नायकों को सामने लाते हैं.’

सोशल मीडिया पर लोगों ने ली चुटकी

ट्विटर पर एक यूजर ने ये भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप एक निजी कंपनी के हितों को दूसरी कंपनी के ऊपर रखकर, अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ट्रंप इससे पहले भी द न्यूयार्क टाइम्स, सीएनएन, द वॉशिंगटन पोस्ट जैसे कई अमेरिकी मीडिया संस्थानों की आलोचना करते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×