ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप को क्या प्रेस और पूर्व FBI चीफ से डर लग रहा है?

शुक्रवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने जेम्स कोमी को भी धमकी दे डाली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डोनाल्ड ट्रंप क्या मीडिया पर पूरी तरह से बैन की बात कर रहे हैं, साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर पूर्व एफबीआई चीफ जेम्स कोमी को धमका भी रहे हैं?

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट्स इसी ओर इशारा कर रहे हैं. सबसे पहले जानिए मीडिया को लेकर ट्रंप ने क्या नया बयान दिया है?

''फेक मीडिया आजकल ओवर टाइम कर रही है.''

डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को धमकी भरे अंदाज में ट्विटर पर लिखा-

शायद ये बेहतर होगा कि आगे से सारी प्रेस ब्रीफिंग्स को रद्द कर दिया जाए और एक्युरेसी को ध्यान में रखते हुए लिखित जवाब दिया जाए ??? 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये ट्वीट पूर्व एफबीआई चीफ के निकाले जाने को लेकर हो रही कवरेज के बाद आया है. ट्रंप हमेशा से ये आरोप लगाते रहे हैं कि मीडिया तोड़-मरोड़ कर खबरों को पेश कर रहा है. दरअसल एफबीआई चीफ जेम्स कोमी को निकाले जाने के बाद मीडिया लगातार व्हाइट हाउस के बदलते बयानों को रिपोर्ट कर रही थी. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि,

मैं एक बेहद सक्रिय राष्ट्रपति हूं और आसपास काफी कुछ घटित हो रहा है, ऐसे में मेरे सहयोगियों से ये उम्मीद नहीं की जा सकती कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में सटीक जानकारी के साथ जाकर खड़े हो जाएं.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

जेम्स कोमी को धमकी

ट्रंप ने अपना ये बयान ऐसे समय में दिया है जब जेम्स कोमी को हटाए जाने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. ऐसे में शुक्रवार को ही ट्रंप ने कोमी को भी धमकी दे डाली. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘’प्रेस में कुछ लीक करने से पहले जेम्स कोमी ये मनाएं कि हम दोनों की बातचीत का कोई टेप मौजूद नहीं हो.’’

ये बयान क्यों आया?

क्योंकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट छापी जिसमें ये कहा कि कि कोमी को ट्रंप ने वफादारी की कसम खाने को कहा था, जिससे कोमी ने इंकार कर दिया. अखबार के मुताबिक, पूर्व एफबीआई चीफ कोमी को 27 जनवरी को व्हाइट हाउस में तलब भी किया गया था.

एक वन-टू-वन डिनर का न्योता था, और डिनर के वक्त ही प्रेसिडेंट ट्रंप ने कोमी से कहा कि वो ट्रंप सरकार के प्रति वफादार रहेंगे इसकी कसम खाएं, कोमी ने इंकार कर दिया लेकिन ट्रंप से ये जरूर कहा कि वो उनकी ईमानदारी पर भरोसा करें.

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इन ट्वीट्स से ट्रंप अब ये साबित करना चाह रहे हैं कि पूर्व एफबीआई चीफ मीडिया में ऐसी बातें बताकर अब कंफ्यूजन फैलाना चाह रहे हैं. तभी उन्होंने टेप की धमकी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×