ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमला हैरिस के बारे में ये सब बोल चुके हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने किसी महिला के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया हो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा उम्मीदवार बने हैं. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन उम्मीदवार हैं. बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को नामित किया है. हालांकि, हैरिस का नाम सामने आने के बाद से ट्रंप उन पर हमलावर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11 अगस्त को ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कमला हैरिस को ‘नीच’ कहा था. ट्रंप ने कहा, “मुझे हैरानी होती है कि जो बाइडेन ने कमला हैरिस को चुना है. वो ब्रेट केवेनॉग के साथ बहुत नीचता के साथ पेश आई थीं. मैं ये बात जल्दी नहीं भूलूंगा.”  

ये पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने किसी महिला के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया हो. अपने छोटे राजनीतिक करियर में ट्रंप की छवि 'महिला-विरोधी' और विवादित नेता की बन चुकी है. ट्रंप 2016 में हिलेरी क्लिंटन को भी 'नीच' बोल चुके हैं.

'बाइडेन के साथ असभ्य रही हैं हैरिस'

डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कमला हैरिस को एक बार और 'नीच' बोला, जब वो डेमोक्रेटिक प्राइमरी की बात कर रहे थे. ट्रंप ने कहा, "वो बहुत, बहुत, बहुत ज्यादा नीचता से पेश आई थीं. वो जो बाइडेन के प्रति बहुत असभ्य रही हैं. और किसी ऐसे इंसान को चुनना जो आपसे असभ्य रहा हो, मुश्किल होता है."

ट्रंप कमला हैरिस को ऐसी महिला बता चुके हैं, जो अमेरिकी लोगों पर 'ज्यादा टैक्स लगाएंगी.' ट्रंप ने कहा है कि हैरिस टैक्स बढ़ाने में यकीन रखती हैं और वो हमारी मिलिट्री की फंडिंग ऐसे स्तर तक कम करना चाहती हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता.

मुझे लगता है कि कमला हैरिस अमेरिकी सीनेट में सबसे नीच और खराब सीनेटर हैं. 
एक वीडियो में ट्रंप ने कहा  

ट्रंप की झूठी 'थ्योरी'

डोनाल्ड ट्रंप ने 13 अगस्त को एक गलत और नस्लवादी थ्योरी को प्रमोट करते हुए कहा कि 'उन्होंने सुना है कि वो चुनाव में खड़ी होने के लिए योग्य नहीं हैं'. ट्रंप की झूठी थ्योरी का आधार कमला हैरिस के माता-पिता का इमिग्रैंट होना है.

हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी कानून और संविधान के मुताबिक ये थ्योरी निराधार और झूठी है क्योंकि 1964 में ऑकलैंड में जन्मीं हैरिस अमेरिकी नागरिक हैं और चुनाव लड़ने के योग्य हैं.  

हैरिस के डोनर रह चुके हैं ट्रंप

ऐसा नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप की कमला हैरिस से कोई पुरानी दुश्मनी रही हो, क्योंकि जब हेरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं, तो ट्रंप ने उनके कैंपेन के लिए डोनेशन दिया था. 2013 में ट्रंप ने कैंपेन के लिए $1,000 और 2011 में $5,000 दिए थे. ट्रंप की बेटी इवांका भी 2013 में हैरिस के कैंपेन के लिए $2,000 दे चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×