ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का दावा-मैं Facebook पर नंबर वन, पत्रकार बोला-आपसे आगे मोदी

पत्रकार ने कहा कि मोदी के फेसबुक पर ट्रंप से 17 मिलियन फॉलोवर्स ज्यादा हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वे फेसबुक पर ''नंबर एक'' हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ''नंबर दो'' पर हैं. लेकिन एक अमेरिकी पत्रकार ने उनके दावे को गलत बताया है. सीएनएन से जुड़े पत्रकार डेनियल डेल का कहना है कि मोदी के ट्रंप से एक करोड़ सत्तर लाख ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौर पर आने वाले हैं. इसी सिलसिले में प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा था,

मुझे लगता है यह बहुत सम्मान की बात है. मार्क जक़रबर्ग ने हाल ही में मुझे बताया था कि ‘’डोनल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर एक हैं, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर दो पर हैं. मैं दो हफ़्ते में भारत जाने वाला हूं. मैं इस यात्रा को उत्साह के साथ देख रहा हूं.’’
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी पत्रकार ने अपने ट्वीट में ट्रंप की ज़करबर्ग से मुलाकात वाली सीएनबीसी की स्क्रिप्ट लगाते हुए लिखा,

सीएनबीसी ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, ट्रंप बताते हैं कि 2019 में रात के खाने पर उनसे मार्क जकरबर्ग ने यह बातें कहीं. (फेसबुक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा). यह भी नहीं जानता कि नंबर एक का मतलब क्या होता है, लेकिन रिकॉर्ड के लिए बता दूं, फेसबुक पर मोदी के ट्रंप से एक करोड़ सत्तर लाख फॉलोवर्स ज्यादा हैं.

अहमदाबाद भी जाएंगे ट्रंप

ट्रंप अपने दौरे में अहमदाबाद की यात्रा भी करेंगे. यहां वे ''केम छो ट्रंप'' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें पिछले साल टेक्सॉस में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था.

चूंकि यह ट्रंप की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली भारत यात्रा है, इसलिए भारत में इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी और डोनल्ड ट्रंप अहमदाबाद में एक रोड शो भी करेंगे. यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक होगा. यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

अहमदाबाद यात्रा में प्रेसिडेंट ट्रंप अहमदाबाद में हाल ही में तैयार किए गए सरदार पटेल स्टेडियम का शुभारंभ भी करेंगे. इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसी स्टेडियम में केम छो ट्रंप कार्यक्रम किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: CAA का विरोध करने वाले गद्दार या देशद्रोही नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×