अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वीजा बैन के फैसले पर फिर झटका लगा है. सिएटल की एक अदालत ने शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर बैन वाले ट्रंप के फैसले पर रोक लगाई थी जिसे फेडरल अपील कोर्ट ने बरकरार रखा है.
ट्रंप प्रशासन की ओर से अपील कोर्ट में याचिका दाखिल करके उनके फैसले पर लगी रोक को जल्द हटाने की मांग की गई थी. मंगलवार को तीन जजों के एक पैनल ने इस मामले पर सुनवाई कर रोक हटाने से इनकार कर दिया.
कोर्ट ने फैसले में कहा, 'हमारा मानना है कि सरकार ने यह साबित नहीं किया कि इसकी अपील में दम है और न ही यह साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बड़ा नुकसान होगा.'
ट्रंप ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया.
फैसले के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि- अदालत में तुम्हें देखता हूं, हमारे देश की सुरक्षा पर खतरा है.
ट्रंप ने 27 जनवरी को ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री पर अस्थायी बैन लगा दिया था. इस फैसले का दुनियाभर में विरोध हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)