अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्कूल के शिक्षकों को बड़ा ही अटपटा सुझाव दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने स्कूल के शिक्षकों को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग लेने और हथियार रखने का सुझाव दिया है.
ट्रंप ने फ्लोरिडा स्कूल में हुए गोलीबारी में सुरक्षित बचे छात्रों के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात की. ट्रंप ने कहा:
मैं आपका पक्ष सुनना चाहता हूं, लेकिन इससे पहले कि हम शुरुआत करें, मैं आपको बता दूं कि अब बैकग्राउंड की कड़ाई से जांच की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.
ट्रंप ने सलाह दी कि कुछ शिक्षकों को हथियार चलाने की ट्रेंनिग दी जा सकती है, ताकि वह बंदूकधारी को रोक सकें.
15 फरवरी को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 19 साल के पूर्व छात्र ने स्कूल परिसर में घुसकर गोलीबारी की थी. गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी.
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, स्कूल परिसर में हुई गोलीबारी एआर-15 सेमी ऑटो राइफल से हुई थी. जिसने हमला किया था, उसे कुछ दिन पहले अनुशासनात्मक कारणों से स्कूल से निकाल दिया गया था.
“अब कोई ‘गन फ्री जोन' नहीं होगा”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हथियार चलाने की ट्रेंनिग को लेकर कहा, ‘‘यह सिर्फ उन्हीं के लिए होगा, जो बंदूक चला सकने में सक्षम हैं. शिक्षकों को खास ट्रेंनिग दी जाएगी. वह मौजूद रहेंगे और अब कोई ‘गन फ्री जोन' नहीं होगा.''
ट्रंप ने समझाया कि यहां ‘गन फ्री जोन' का मतलब है, ऐसी जगह जहां आप आसानी से बंदूक के साथ जाकर, हमला कर सकते हैं.
इस मीटिंग में गोलीबारी में सुरक्षित बचे छात्रों ने भी अपने भयावह अनुभव को साझा किया.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)