ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गायब’ मेलानिया आईं दुनिया के सामने, मीडिया पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक मीडिया उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बारे में गलत अफवाह फैला रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति आजकल मीडिया वालों से बहुत नाराज है. ट्रंप के मुताबिक मीडिया उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बारे में गलत अफवाह फैला रहा है कि वो गायब हो गई हैं या फिर उन्हें छोड़ कर चली गई हैं.

बुधवार को करीब 26 दिनों के बाद मेलानिया पहली बार पब्लिक में दिखने वाली थीं, तो उस पल से कुछ ही घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने साजिशन अफवाहों और गलत खबरों को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि, “वो बिल्कुल ठीक है”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पिछले करीब 26 दिनों से मेलानिया गायब थीं और कहीं भी नजर नहीं आती थीं. इस बीच यह कयास लगाए जाने लगे थे कि मेलानिया अपने पति डोनाल्ड ट्रंप को छोड़कर चली गई हैं. किडनी की कुछ प्रॉब्लम के चलते वो दिख नहीं रही थीं. अफवाहें यहां तक फैली कि वो ओबामा के घर में रह रही हैं और शायद राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कोई बड़ा खुलासा करने वाली किताब लिख रही हैं.

हमारी महान फर्स्ट लेडी और मेरी पत्नी मेलानिया को लेकर फेक न्यूज मीडिया का बहुत ही ज्यादा गंदा व्यवहार है. सर्जरी से उनकी रिकवरी के दौरान उनकी मौत, फेसलिफ्ट, मुझे और व्हाइट हाउस को छोड़ने की गलत खबरें फैलाई गईं. 
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

मेलानिया को व्हाइट हाउस में 40 से ज्यादा गोल्ड स्टार सैन्य परिवारों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में देखा गया. मेलानिया ने एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस में सैन्य परिवारों का स्वागत करना गर्व की बात है और वह देश की सेवा के लिए सैन्य सदस्यों की आभारी हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक मीडिया उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बारे में गलत अफवाह फैला रही है
बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मेलानिया डेनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आईं.
(फोटो: Twitter)

मेलानिया ने ट्वीट भी किया था

इस बीच जब लगातार मीडिया में खबरें आ रही थीं तो मेलानिया के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट आया कि , “मैं देख रही हूं कि मीडिया इस खबर को लेकर ओवरटाइम कर रही है कि मैं कहां हूं और क्या कर रही हूं. आराम से रहिए, मैं यहां व्हाइट हाउस में हूं अपने परिवार के साथ.”

इस ट्वीट के बाद भी अमेरिकी मीडिया को विश्वास नहीं हुआ और क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप अक्सर मीडिया की आलोचना करते रहते हैं तो कई बड़े पत्रकारों को लगा कि मेलानिया के हैंडल से ये ट्वीट खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×