ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Twitter वीर’ ट्रंप बोले- फर्जी मीडिया असली कहानी छुपा रहा है

ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि उनके प्रशासन से लीक हो रही जानकारी वास्तव में ‘गढ़े हुए झूठ’ हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मीडिया के बीच 'झगड़ा' तो जगजाहिर है. अब ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर बरसते हुए कहा है कि 'फर्जी मीडिया' ये नहीं चाहता कि वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और अमेरिकियों को 'असली कहानी' पता चले.

सिलसिलेवार ट्वीट कर राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि उनके प्रशासन से लीक हो रही जानकारी वास्तव में ‘गढ़े हुए झूठ' हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी पहली विदेश यात्रा से लौटने के एक दिन बाद ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा:

झूठी खबर प्रसारित करने वाला मीडिया मेरे सोशल मीडिया के प्रयोग को कम करके दिखाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है, क्योंकि वे नहीं चाहते हैं कि अमेरिका को असल कहानी पता चले.

लीक की गई जानकारी का इस्तेमाल अपने खिलाफ करने के लिए अमेरिकी मीडिया की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘हाल ही में यूरोप से लौटा हूं. अमेरिका के लिए यात्रा बहुत सफल रही. कड़ी मेहनत लेकिन अच्छा परिणाम.''

उन्होंने एक ट्वीट में कहा:

मेरी राय है कि व्हाइट हाउस से लीक हो रही कई जानकारी वास्तव में ‘फेक न्यूज मीडिया’ के गढ़े गए झूठ हैं.

ट्रंप ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘फर्जी खबर प्रसारित करने वाले मीडिया में जब आप सूत्रों के मुताबिक देखते हैं और नाम का जिक्र नहीं होता है, तो बहुत संभव है कि ऐसे सूत्र अस्तित्व में ही नहीं हो और उन्हें फर्जी खबर लिखने वालों ने बनाया हो. फर्जी खबर दुश्मन हैं.''

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ब्रिटिश प्रधानमंत्री बहुत नाराज हैं कि मैनचेस्टर से जुड़ी जो जानकारी ब्रिटेन ने अमेरिका से साझा की थी, वो लीक हो गई. मुझे पूरा विवरण दीजिए.''

बता दें कि राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी मीडिया के निशाने पर रहे हैं. पिछले दिनों एफबीआई के डायरेक्टर को अचानक हटा देने के मुद्दे पर भी मीडिया ने उन्हें घेरा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×