ADVERTISEMENTREMOVE AD

Donald Trump ने किया सरेंडर, 20 मिनट जेल में रहे, क्या है जॉर्जिया चुनाव केस?

Donald Trump Surrender: लगभग ढाई साल बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार, 25 अगस्त को जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और उनका मगशॉट लिया गया. ये पहली बार है जब ट्रंप का कोई मगशॉट सार्वजनिक किया गया है. ट्रंप 20 मिनट तक जेल में रहे. इसके बाद उन्हें दो लाख डॉलर के भारी-भरकम बॉन्ड पर रिहा किया गया.

Donald Trump ने किया सरेंडर, 20 मिनट जेल में रहे, क्या है जॉर्जिया चुनाव केस?

  1. 1. ट्रंप ने क्यों किया सरेंडर, क्या है जॉर्जिया चुनाव केस?

    बीते कई महीनों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ ये चौथा आपराधिक मामला है. ट्रंप पर 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को कथित तौर पर पलटने की साजिश रचने का आरोप है. वो जॉर्जिया में साल 2020 के चुनाव में अपनी हार के नतीजे को पलटने की कथित कोशिशों के लिए 13 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. बता दें कि इस मामले में ट्रंप सहित 19 लोगों ने सरेंडर किया है.

    98 पन्नों के आरोप पत्र में कहा गया है कि ट्रंप ने "आपराधिक तरीके" से चुनाव परिणाम को बदलने के लिए "गैरकानूनी साजिश रची". इसके अलावा अन्य आरोपों में चुनावी धोखाधड़ी के झूठे दावे करना शामिल है.
    Expand
  2. 2.  जॉर्जिया केस में ट्रंप पर लगाए गए आरोप

    • जॉर्जिया केस में ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने, "चुनाव के नतीजे को पलटने के लिए धोखाधड़ी का एक पैटर्न फॉलो करते हुए गैर-कानूनी साजिश रची". यह फेडरल रैकेटियर प्रभावित और भ्रष्ट संगठन (RICO) अधिनियम के अंतर्गत आता है.

    • इसके साथ ही उन पर सरकारी अधिकारी पर दबाव बनाने का भी आरोप है. ट्रंप इस तरह के तीन मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें से एक है जनवरी 2021 में ट्रंप और जॉर्जिया के राज्य सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर के बीच हुई फोन कॉल.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने रैफेंसपर्गर से मतपत्रों की गिनती के दौरान 11,780 वोट का जुगाड़ करने के लिए कहा था. इसके साथ ही उन्होंने धमकी भी दी थी.
    • ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने, फर्जी तरीके से कुछ लोगों को निर्वाचित अधिकारियों के रूप में नियुक्त करने की कोशिश की और चुनाव को प्रभावित करने की गैरकानूनी साजिश रची.

    • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर फर्जी दस्तावेज के जरिए लोगों को गुमराह करने का भी आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज के जरिए दिखाने की कोशिश की कि वो जार्जिया से जीत गए हैं.

    Expand
  3. 3. ट्रंप का मगशॉट जारी

    सरेंडर के बाद डोनाल्ड ट्रंप का मगशॉट (जेल में खींची गई तस्वीर) जारी किया गया है. ये पहली बार है, जब ट्रंप का कोई मगशॉट सार्वजनिक किया गया है. उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि ट्रंप 6 फुट 3 इंच लंबे हैं और उनका वजन 215 पाउंड है. उन्हें नीली आंखों और सुनहरे या स्ट्रॉबेरी बालों वाले के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

    Expand
  4. 4. ढाई साल बाद ट्विटर पर वापसी

    डोनाल्ड ट्रंप की लगभग ढाई साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वापसी हुई है. उन्होंने अपना मगशॉट यानी जेल से जारी की गई तस्वीर को ट्वीट किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी वेबसाइट की जानकारी शेयर की है, जिसके जरिए उनके कैंपेन के लिए पैसे जुटाए जाते हैं. इससे पहले ट्रंप ने 8 जनवरी 2021 को ट्वीट किया था.

    ट्रंप के ट्वीट पर एलन मस्क ने लिखा- ‘नेक्स्ट लेवल’

    सरेंडर और जमानत के बाद ट्रंप ने अपनी बेवसाइट पर एक जारी एक पर्सनल नोट में कहा, "आज जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी की कुख्यात हिंसक जेल में बिना किसी अपराध के मुझे गिरफ्तार किया गया. अमेरिकी लोग जानते हैं कि क्या हो रहा है."

    इससे पहले जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,

    "उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है."
    Expand
  5. 5. क्या ट्रंप चुनाव लड़ पाएंगे?

    इस बीच सवाल है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ पाएंगे? इसका सीधा जवाब है- हां. केस चलने के दौरान ट्रंप आराम से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर वो दोषी साबित हो जाते हैं तो भी उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी नहीं होगी.

    (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

    Expand

ट्रंप ने क्यों किया सरेंडर, क्या है जॉर्जिया चुनाव केस?

बीते कई महीनों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ ये चौथा आपराधिक मामला है. ट्रंप पर 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को कथित तौर पर पलटने की साजिश रचने का आरोप है. वो जॉर्जिया में साल 2020 के चुनाव में अपनी हार के नतीजे को पलटने की कथित कोशिशों के लिए 13 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. बता दें कि इस मामले में ट्रंप सहित 19 लोगों ने सरेंडर किया है.

98 पन्नों के आरोप पत्र में कहा गया है कि ट्रंप ने "आपराधिक तरीके" से चुनाव परिणाम को बदलने के लिए "गैरकानूनी साजिश रची". इसके अलावा अन्य आरोपों में चुनावी धोखाधड़ी के झूठे दावे करना शामिल है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 जॉर्जिया केस में ट्रंप पर लगाए गए आरोप

  • जॉर्जिया केस में ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने, "चुनाव के नतीजे को पलटने के लिए धोखाधड़ी का एक पैटर्न फॉलो करते हुए गैर-कानूनी साजिश रची". यह फेडरल रैकेटियर प्रभावित और भ्रष्ट संगठन (RICO) अधिनियम के अंतर्गत आता है.

  • इसके साथ ही उन पर सरकारी अधिकारी पर दबाव बनाने का भी आरोप है. ट्रंप इस तरह के तीन मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें से एक है जनवरी 2021 में ट्रंप और जॉर्जिया के राज्य सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर के बीच हुई फोन कॉल.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने रैफेंसपर्गर से मतपत्रों की गिनती के दौरान 11,780 वोट का जुगाड़ करने के लिए कहा था. इसके साथ ही उन्होंने धमकी भी दी थी.
  • ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने, फर्जी तरीके से कुछ लोगों को निर्वाचित अधिकारियों के रूप में नियुक्त करने की कोशिश की और चुनाव को प्रभावित करने की गैरकानूनी साजिश रची.

  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर फर्जी दस्तावेज के जरिए लोगों को गुमराह करने का भी आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज के जरिए दिखाने की कोशिश की कि वो जार्जिया से जीत गए हैं.

0

ट्रंप का मगशॉट जारी

सरेंडर के बाद डोनाल्ड ट्रंप का मगशॉट (जेल में खींची गई तस्वीर) जारी किया गया है. ये पहली बार है, जब ट्रंप का कोई मगशॉट सार्वजनिक किया गया है. उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि ट्रंप 6 फुट 3 इंच लंबे हैं और उनका वजन 215 पाउंड है. उन्हें नीली आंखों और सुनहरे या स्ट्रॉबेरी बालों वाले के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढाई साल बाद ट्विटर पर वापसी

डोनाल्ड ट्रंप की लगभग ढाई साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वापसी हुई है. उन्होंने अपना मगशॉट यानी जेल से जारी की गई तस्वीर को ट्वीट किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी वेबसाइट की जानकारी शेयर की है, जिसके जरिए उनके कैंपेन के लिए पैसे जुटाए जाते हैं. इससे पहले ट्रंप ने 8 जनवरी 2021 को ट्वीट किया था.

ट्रंप के ट्वीट पर एलन मस्क ने लिखा- ‘नेक्स्ट लेवल’

सरेंडर और जमानत के बाद ट्रंप ने अपनी बेवसाइट पर एक जारी एक पर्सनल नोट में कहा, "आज जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी की कुख्यात हिंसक जेल में बिना किसी अपराध के मुझे गिरफ्तार किया गया. अमेरिकी लोग जानते हैं कि क्या हो रहा है."

इससे पहले जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,

"उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ट्रंप चुनाव लड़ पाएंगे?

इस बीच सवाल है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ पाएंगे? इसका सीधा जवाब है- हां. केस चलने के दौरान ट्रंप आराम से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर वो दोषी साबित हो जाते हैं तो भी उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी नहीं होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×