ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- किम मुझे पसंद, फिर होगी मुलाकात

इसी साल जून में मिले थे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के चीफ किम उन जोंग एक बार फिर मिल सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ऐसी उम्मीद है कि वह जल्द ही किम से दोबारा मुलाकात करेंगे. हालांकि उन्होंने इस मुलाकात के समय और स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इससे पहले दोनों नेताओं के बीच जून में ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी 'योनहाप' के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, "ऐसी उम्मीद है कि हमारी मुलाकात होगी लेकिन मैं इस पर अधिक बोलना नहीं चाहता." उन्होंने कहा-

“मुझे वह पसंद हैं और वह मुझे पसंद करते हैं. कोई बैलिस्टिक मिसाइल नहीं छोड़ी जा रही है. बहुत शांति है.. मेरे किम के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं और मुझे लगता है कि यह बरकरार रहेंगे.”
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

जून में मिले थे ट्रंप और किम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने 12 जून को सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिले थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की खूब तारीफ भी की थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग के बाद किम की तारीफ करते हुए कहा था,

“हमने नया इतिहास बनाया है. हम और नए इतिहास बनाने को तैयार हैं. बुरी यादें भविष्य तय नहीं कर सकतीं. किम जोंग ने देश के सुनहरे भविष्य का मौका चुना है. युद्ध कोई भी कर सकता है, लेकिन साहसी लोग ही शांति कर सकते हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगापुर में हुई इस बैठक में किम ने अमेरिका से सुरक्षा गारंटी के बदले कोरियाई प्रायद्वीप के 'पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण' की ओर काम करने की प्रतिबद्धता जताई थी.

ट्रंप ने उत्तरी कोरिया पर परमाणु खतरे को समाप्त करने के लिए हुए इस समझौते की सराहना की है लेकिन आलोचकों का कहना है कि प्योंगयांग की परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को छोड़ने की इच्छा का अभी तक कोई ठोस संकेत नहीं मिला है.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढे़ं- किम से मुलाकात के बाद भी ट्रंप ने कहा- कोरिया एक ‘गंभीर खतरा’ है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×