ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन आई भी तो 2021 के अंत तक संभव नहीं सामान्य जिंदगी- डॉ. फौची

भारत में कब तक जनजीवन के सामान्य होने के आसार हैं?

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज सबसे बड़ा सवाल ये है कि हमें और कितने दिन कोरोना के डर से घरों में दुबक कर रहना होगा? हम कब बिना मास्क के बाहर निकल पाएंगे? हम कब पहले की तरह फिल्म थियेटर या रेस्टोरेंट जा पाएंगे.

अमेरिका के मशहूर वायरलॉजिस्ट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्जी एंड इंफेक्शस डिसीज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी फौची का अनुमान है कि शायद अगले साल के अंत तक नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएनएन को दिए एक इंटव्यू में डॉ. एंथनी फौची ने कहा है कि हम प्री कोरोना लाइफ में तभी आ सकते हैं जब ये पक्का हो जाए कि अब कोरोना वायरस समुदाय में नहीं है. और ये तभी होगा जब ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग जाए.

लेकिन ये दिन अभी बहुत दूर हैं. अगर अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन आ भी गई थी तो महीनों लग जाएंगे बड़ी आबादी को टीका लगाने में. वैक्सीन कितनी सटीक होगी अभी ये भी नहीं पता. डॉ. फौची के मुताबिक अगर वैक्सीन 75% तक भी कारगार हो तो वो संतुष्ट होंगे.

भारत में कब सामान्य जिंदगी

डॉ. फौची ये अनुमान अमेरिका के लिए लगा रहे थे. उस अमेरिका के बारे में जहां रोज 40 हजार नए मामले आ रहे हैं. अब आप सोचिए भारत की क्या स्थिति होगी जहां रोज करीब एक लाख नए कोरोना केस आ रहे हैं.

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत के गांवों तक वैक्सीन पहुंचने में कितना वक्त लगेगा. अगर डॉ. फौची जैसे बड़े विशेषज्ञ की बातों के जरिए अंदाजा लगाएं तो शायद हमारे दूर देहात के इलाके 2021 के अंत तक भी कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो पाएंगे.

पढ़ें ये भी: RJD नेता रघुवंश का निधन, इमोशनल लालू ने लिखा-आपने ये क्या किया?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×