ADVERTISEMENTREMOVE AD

इक्वाडोर भूकंप: अभी भी मलबे से जिंदा निकल रहे लोग, 480 की जान गई

भूकंप में 4,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं और 231 लापता हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इक्वाडोर में भूकंप से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 480 तक पहुंच गया है. दूसरी ओर राहत की बात यह है कि अभी भी मलबे के ढेर से लोग जिंदा बाहर निकलने में कामयाब हो रहे हैं.

स्थानीय अखबार ‘अल टेलेग्राफो’ ने आंतरिक मामलों के उपमंत्री डिएगो फुएन्टेस के हवाले से बताया कि भूकंप में लगभग 4,027 लोग घायल हो गए हैं और 231 लापता हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 20,503 लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं, जबकि 805 इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. 608 इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है.

गौरतलब है कि भूकंप का केंद्र मनाबी प्रांत रहा. यहां मृतकों की संख्या सबसे ज्‍यादा रही है. सर्वाधिक प्रभावित शहर पेडेरनल्स हैं, जहां अभी तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है. पोटरेवेजो में 115 और मांता में 112 लोगों की मौत हो गई है.

मलबे के ढेर से 3 लोग जिंदा निकले

इक्वाडोर के दमकलकर्मी विभाग के प्रमुख के मुताबिक, मंगलवार सुबह को उस समय राहत मिली, जब मांता में मलबे के ढेर से 3 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया.

कमांडर एबर एरोयो ने क्वीटो में कहा कि बचावकर्मी कई घंटों से मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. अरोयो ने कहा,

हमने सुबह लगभग 4.30 बजे मलबे से 3 लोगों को सकुशल बाहर निकाला. हम और लोगों को भी ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

मलबे से बाहर निकाले गए लोगों में 2 महिलाएं और 1 पुरुष हैं, जिन्हें तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

राष्ट्रपति राफेल कोरिया जल्द ही मांत का दौरा कर सकते हैं. इसके साथ ही वे चोन, सान विंसेंट और बाहिया डी काराक्वेज के गांवों का भी दौरा कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×