ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर बड़ा बयान दिया है. जॉनसन ने कहा है कि अफगानिस्तान से लोगों को लाने में हमें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारी टीम लगातार काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा-
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अगर जरूरत पड़ी तो इंग्लैंड तालिबान के साथ काम करेगा. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर आवश्यकता हुई तो हम अफगानिस्तान से संबंधित हल निकालने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से तालिबान के साथ काम करेंगे.बोरिस जॉनसन
उन्होंने आगे कहा कि काबुल एयरपोर्ट पर जहां पहले स्थिति बहुत खराब थी और अफगानी नागरिक वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे, वहां स्थिति में अब कुछ सुधार आया है.
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि उसने शनिवार से 1615 लोगों को सुरक्षित निकाला है, जिसमें 399 ब्रिटिश नागरिक, 320 दूतावास कर्मचारी और 402 अफगान शामिल हैं.
उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अभी विदेश सचिव Foreign Secretary Dominic Raab पर भरोसा है जिन्हें संकट की प्रतिक्रिया के लिए विरोधियों से इस्तीफे के लिए कॉल करना पड़ा है. इस पर उन्होंने जवाह देते हुए कहा कि बिल्कुल मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)