ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोई भी संत बिना गुनाह का नहीं होताः पोप

पोप फ्रांसिस ने कहा, हर संत का एक अतीत होता है और हर पापी का भविष्य.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पोप फ्रांसिस ने कहा है कि ईश्वर दिलों को देखता है. उन्होंने कहा कि हम आम तौर से जो नजर आता है, उसके दास बन जाते हैं और खुद भी वैसा दिखना चाहते हैं. लेकिन ईश्वर सच्चाई जानता है.

पोप फ्रांसिस ने कहा कि ईश्वर लोगों के दिलों को देखता है. उसे पता है कि ऐसा कोई संत नहीं है जिसका कोई अतीत न हो.

इंसान की जिंदगी मुझे हिला देती है. यह हमें हमारे जीवन के बारे में सोचने पर बाध्य करती है. यह मुझे सोचने पर बाध्य करती है कि ईसाई यात्रा में, वह यात्रा जो प्रभु चाहता है कि हम करें, कोई भी ऐसा संत नहीं है जिसका अतीत न हो और कोई ऐसा पापी नहीं है जिसका कोई भविष्य नहीं होगा.

पोप फ्रांसिस

पोप ने कहा कि बाइबिल में दर्ज राजा डेविड ने दिखाया है कि संतों तक के जीवन में लालच और पाप होता है.

उन्होंने कहा कि, डेविड ने बड़े गुनाह किए लेकिन पश्चाताप किया. उन्होंने एक लंबा जीवन जिया, उसमें पाप किए. लेकिन, इसके बाद वह संत बन गए.

पोप को कभी- कभी वेटिकन से भाग जाने की इच्छा होती है?

वेटिकन के विदेश मंत्री और पोप के बाद दूसरा स्थान रखने वाले कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने कहा है कि पोप फ्रांसिस कभी-कभी खुद भी चाहते हैं कि वह वेटिकन से भाग जाएं.

पारोलिन ने मंगलवार को इटली के टीवी कार्यक्रम में कहाः

मुझे लगता है कि पोप को भी वेटिकन से भाग जाने की थोड़ी इच्छा होती है.

पारोलिन ने हाल में पोप द्वारा अपने चश्मे का लेंस बदलवाने के लिए रोम की एक दुकान पर जाने का जिक्र किया.

पारोलिन ने कहा कि पोप फ्रांसिस की वेटिकन से बाहर की यात्राएं आमतौर से कामकाजी होती हैं. उन्होंने कहा कि फ्रांसिस हमेशा ‘एक सच्ची आजादी’ का लुत्फ उठाते हैं.

सबसे ज्यादा क्या मिस करते हैं पोप?

पोप फ्रांसिस ने कहा,  हर संत का एक अतीत होता है और हर पापी का भविष्य.
(फोटोः istock)

पोप ने एक बार कहा था कि पोप बनने के बाद वह जिस एक चीज को सबसे ज्यादा ‘मिस’ करते हैं वह है पिज्जा खाने के लिए बाहर न जा पाना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×