ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक भी बदल रहा है: खाना, मूवी टिकट, स्पा और सैलून सर्विस शुरू

बस थोड़ा और इंतजार फेसबुक आपको सबकुछ अपने पेज पर ही मुहैया करा देगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग अब अपने यूजर्स को जोड़ने के लिए एक और नया बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. बुधवार से अमेरिका के लोगों के लिए फेसबुक ने रेस्टोरेंट पेज से खाना ऑर्डर करने का ऑप्शन भी शुरू कर दिया है.

फेसबुक सेवा शुरू करने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़े रखना और व्यापार को बढ़ावा देना है.

फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि अमेरिका के यूजर्स न सिर्फ खाना ऑर्डर कर सकते हैं बल्कि मूवी टिकट और स्पा या सैलून की अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग सेवा पहले से ही मौजूद है

इस महीने की शुरुआत में फेसबुक ने ऑनलाइन शॉपिंग की भी शुरूआत की थी जिसके तहत यूजर्स फेसबुक पर समान की खरीद या बिक्री कर सकते हैं.

फेसबुक के पास दुनिया में 170 करोड़ एक्टिव यूजर्स का ग्रुप है. इस ऐलान के बाद फेसबुक के शेयर वैल्यू में 0.8 फीसदी की बढ़त देखी गई और अब यह $129.58 का हो गया.

GrubHub Inc जो पहले से ही फेसबुक की तरह यह सेवा अपने यूजर्स को दे रही है, उसका शेयर 2.4 फीसदी गिरकर $41.07 पर बंद हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×