ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का फेसबुक अकाउंट अनिश्चितकाल के लिए ब्लॉक: जकरबर्ग

फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग का कहना है कि ये बैन कम से कम दो हफ्ते का तो होगा ही जबतक पावर ट्रांजिशन नहीं हो जाता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया अकाउंट अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया है. फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग का कहना है कि ये बैन कम से कम दो हफ्ते का तो होगा ही जबतक पावर ट्रांजिशन नहीं हो जाता. जकरबर्ग ने लिखा, "हमें लगता है कि राष्ट्रपति को इस पीरियड में हमारी सर्विस इस्तेमाल करने देना बड़ा खतरा होगा. इसलिए हम उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगे ब्लॉक को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा रहे हैं और कम से कम अगले दो हफ्तों के लिए तो जरूर जब तक पावर ट्रांजिशन शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की हिंसा की वजह से ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर उन्हें पोस्ट करने से रोक दिया. बुधवार की देर रात एक बयान में ट्विटर ने कहा कि ट्रंप के निजी ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने प्लेटफॉर्म की हिंसक धमकियां देने संबंधी नीतियों का उल्लंघन किया था. अगर वो आगे भी ऐसा करते हैं तो उनका अकाउंट स्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा.

नतीजा ये है कि फिलहाल, ट्विटर पर भी डोनाल्ड ट्रंप का करीब 20 घंटे पुराना ट्वीट दिख रहा है. कुछ ट्वीट हटाए गए हैं.
फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग का कहना है कि ये बैन कम से कम दो हफ्ते का तो होगा ही जबतक पावर ट्रांजिशन नहीं हो जाता.
0

इतना ही नहीं YouTube ने भी डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को हटा दिया है. YouTube का कहना है कि वीडियो ने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है. यूट्यूब के प्रवक्ता एलेक्स जोसेफ ने कहा है, "हम आने वाले घंटों में भी सतर्क रहेंगे."

इस बीच अमेरिकी सिंगर और सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर शख्सियत सेलेना गोमेज का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, गूगल और इनके मालिकों को संबोधित करते हुए लिखा है कि ये हिंसा इसलिए हुई है क्योंकि इन बड़े प्लेटफॉर्म्स ने नफरती लोगों को इस्तेमाल की इजाजत दी है.

उन्होंने लिखा है,

आज जो हुआ वो नतीजा था नफरत भरे लोगों को प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने की इजाजत देना. वो प्लेटफॉर्म्स जिनका इस्तेमाल लोगों के साथ आने और समुदाय बनाने के लिए इस्तेमाल होने चाहिए थे. आप सभी ने अमेरिकी लोगों को निराश किया है और मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर आप इन चीजों को ठीक करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि बुधवार को कैपिटल के अंदर हुई गोलीबारी में महिला की उस वक्त मौत हो गई जब बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था और कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए हिंसक प्रदर्शन किया. उस समय यहां सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति के पद पर कमला हैरिस के चुने जाने की पुष्टि की प्रक्रिया कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×