ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लैंक:ऑस्ट्रेलिया में यूं नजर आ रहे FB पेज,रातोंरात ट्रैफिक धड़ाम

कानून के मुताबिक अगर Facebook अपने प्लेटफॉर्म पर न्यूज शेयर करता है तो इसके बदले उसे मीडिया कंपनी को पैसे देने होंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच चल रहे गतिरोध का असर अब ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइटों पर देखने को मिल रहा है. फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज वेबसाइटों को अपने प्लेटफॉर्म पर खबरें पोस्ट करने पर बैन लगा दिया. जिसके बाद न्यूज वेबसाइटों की कुल वेब ट्रैफिक में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट अपनी खबर फेसबुक पर पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक ने एक दिन पहले 18 फरवरी को वेबसाइट्स के पेज को बंद कर दिया था, जिसके बाद से वेबसाइटों के ट्रैफिक में 13 फीसदी की गिरावट आई है.

न्यूयॉर्क स्थित एनालिटिक्स फर्म चार्टबीट के डेटा से पता चला है कि फेसबुक से ट्रैफिक में गिरावट से Google से न्यूज साइटों के लिए ट्रैफिक में एक तेजी आई है. द हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक चार्टबीट के एक प्रवक्ता ने कहा, "दुर्भाग्य से, फेसबुक के हटने से पब्लिशर के ट्रैफिक नंबरों में खलबली मच गई है: जब फेसबुक ट्रैफिक बंद हो गया, तो कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई ट्रैफिक दूसरे प्लेटफार्मों पर शिफ्ट नहीं हुआ."

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार न्यूज कंटेंट के भुगतान को लेकर नया कानून लाने की सोच रही है. इस कानून के मुताबिक अगर फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर कोई न्यूज शेयर करता है तो इसके बदले उसे संबंधित मीडिया कंपनी को पैसे देने होंगे.

इसी का विरोध जताते हुए फेसबुक ने ऑ‍स्‍ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट, राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और मौसम विभाग के पेज को भी बैन कर दिया है. इतना ही नहीं फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद का पेज भी ब्लॉक कर दिया है. फेसबुक के इस बैन की वजह से आपातकालीन सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.

सरकार ने की निंदा

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने फेसबुक के इस कदम की निंदा की है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, "स्वास्थ्य और आपात सेवाओं से जुड़ी जरूरी सूचना को रोकना अहंकारी और निराश करने वाला कदम है."

चार्टबीट के आंकड़ों से पता चला है कि देश के बाहर इस्तेमाल किए गए विभिन्न प्लेटफॉर्मों से ऑस्ट्रेलियाई समाचार साइटों का कुल ट्रैफिक 30% तक गिर गया है.

चार्टबीट ने कहा कि Google से ऑस्ट्रेलियाई न्यूज साइटों के लिए ट्रैफिक का प्रतिशत लगभग 26% से बढ़कर 34% हो गया है, जबकि फेसबुक से ट्रैफिक लगभग 21% से 2% तक गिर गया है. चार्टबीट के आंकड़ों में यह भी पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया के बाहर फेसबुक से आने वाली न्यूज साइटों पर ट्राफिक का प्रतिशत 30% से लगभग 4% तक गिर गया, जबकि Google सर्च लगभग 38% से बढ़कर 52% हो गया है.

फेसबुक-गूगल ने जताया था विरोध

इस प्रस्तावित कानून के खिलाफ Google और फेसबुक ने एक साथ अभियान चलाया था, और दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाओं को रद्द करने की बात कही थी, हालांकि, Google ने हाल के दिनों में कई मीडिया आउटलेट्स के साथ तीन साल का एग्रीमेंट किया है, जिसमें वो न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के लिए पैसा देगा.

फेसबुक का दावा- नया कानून पब्लिशर के लिए घाटे वाला

फेसबुक के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर विलियम ईस्टन ने कहा कि प्रस्तावित कानून मूल रूप से हमारे प्लेटफॉर्म और पब्लिशरों के बीच संबंधों को गलत तरीके से शेयर करता है जो इसका उपयोग न्यूज कंटेंट शेयर करने के लिए करते हैं

उन्होंने ने एक ब्लॉग पोस्ट में दावा किया है कि, "पिछले साल फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई पब्लिशर से अनुमानित 407 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर के 5.1 बिलियन मुफ्त रेफरल जेनेरेट किए थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×