अमेरिकी शहर फ्लोरिडा के पेन्सोकोला नौसना एयर स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार सुबह की है. एस्केंबिया काउंटिंग के शेरिफ दफ्तर के मुताबिक दो डिप्टी ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया. सुबह एक शूटर की ओर से गोली चलाने की खबरों के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया गया.
शूटर को मार गिराया
शूटर की गोली से लगभग चार लोगों की मौत हो गई है और दस लोग घायल हो गए हैं. घायलों में शूटर को मार गिराने वाले दो डिप्टी भी शामिल हैं. एक डिप्टी की बांह में गोली लगी है. जबकि एक की घुटने में गोली लगी है. खबरों के मुताबिक शूटर इस नौसेना बेस के एक क्लास-रूम में छिपा हुआ था. मरने वालों के नाम का पता नहीं चला है. शूटर के नाम का भी पता नहीं चल सका है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शूटर सुबह सात बजे सक्रिय था. बेस के गेट बंद थे. बेस भी पूरी तरह बंद था. अधिकारियों ने कहा कि नौसेना बेस में सुरक्षा बहाल कर दी गई है. लेकिन यह अगली सूचना तक बंद रहेगा.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बेस में गोलीबारी की सूचना दी गई है. उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने भी गोलीबारी की घटना की जानकारी ली है. नेवी एयर स्टेशन में 16 हजार सैनिक और 7400 सिविलयन रहते हैं
यह अमेरिकी नेवी का ऐतिहासिक बेस है. यह दक्षिण पश्चिम वाटरफ्रंट से सटा हुआ है और काफी बड़ा है. यह आसपास के इलाके की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करता है.
इस सप्ताह में दूसरा बड़ा हमला
इस सप्ताह अमेरिकी नौसेना अड्डे पर यह दूसरा हमला है. पर्ल हार्बर (हवाई) में ठहरे एक पनडुब्बी के नाविक ने बुधवार को तीन कर्मचारियों पर गोली चलाई थी. इसमें दो की मौत हो गई थी. बाद में इस नाविक ने खुद को भी गोली मार ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)