अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान निकोलस क्रूज के रूप में हुई है. उसकी उम्र 19 साल है.
आरोपी निकोलस क्रूज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस हमले में 14 लोग घायल भी हुए हैं.
फायरिंग की ये घटना पार्कलैंड में मारर्जरी स्टोनमेन डगलस हाईस्कूल की है. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी से कुछ देर पहले आरोपी बंदूक लेकर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
ब्रोवर्ड काउंटी के शेरिफ स्कॉट इजरायल के मुताबिक,
आरोपी इसी स्कूल का पूर्व छात्र है. उसे अनुशासनहीनता की वजह से स्कूल से निकाल दिया था. हम उसके सोशल मीडिया अकाउंट और दूसरी वेबसाइट्स को देख रहे हैं. कुछ चीजें जो मिली हैं वो काफी चिंताजनक हैं.
‘आरोपी के पास एआर-15 राइफल थी’
अधिकारियों के मुताबिक, इस फायरिंग में स्कूल के अंदर 12 लोग मारे गए जबकि 2 की मौत स्कूल के बाहर हुई. वहीं, एक शख्स सड़क पर मारा गया और दो लोगों की अस्पताल में मौत हुई. मरने वालों में कई छात्र शामिल हैं.
एफबीआई मामले की जांच में स्थानीय अधिकारियों की मदद कर रही है. फ्लोरिडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ स्कॉट इस्राइल ने बताया, कि संदिग्ध के पास काफी संख्या में राइफल की मैगजीन मौजूद थी.
शेरिफ ने कहा, ‘‘अभी तक, हमारा मानना है कि उसके पास एक एआर-15 राइफल थी. मुझे नहीं पता कि उसके पास दूसरा राइफल थी या नहीं.''
स्कूल में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के छात्र हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी घटना पर ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में पीड़ितों के साथ हैं'.
डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी लिखा, 'मैंने गवर्नर रिक स्कॉट से बात की है. कानूनी एजेंसियों के साथ मिलकर हम पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं.'
इस साल फायरिंग के 18 मामले
बंदूक नियंत्रण समूह के मुताबिक अमेरिका के स्कूलों में इस साल अब तक फायरिंग के 18 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें खुदकुशी और वो घटनाएं शामिल हैं जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)