ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस आतंकी हमला: अब तक क्या हुआ, किसने क्या कहा 

फ्रांस में हुए 26/11 जैसे आतंकी हमले में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, आठ आतंकी मारे गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बैटाकलां कंसर्ट हॉल और स्पोर्टस स्टेडियम समेत छह इलाकों पर आतंकी हमले में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

शुक्रवार को पेरिस में हुए सीरियल धमाकों और गोलीबारी को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने देश पर अब तक का सबसे खतरनाक आतंकी हमला बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्लामिक स्टेट ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस में हुए आतंकी हमलों को इस्लामिक स्टेट द्वारा फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमलों की योजना फ्रांस के बाहर बनाई गई थी लेकिन फ्रांस में मौजूद कुछ तत्वों ने भी आतंकियों की मदद की.

पेरिस में आतंकी धमाके मानवता पर हमला हैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद पेरिस के स्टेडियम में हमले के वक्त मौजूद थे. धमाके के तुरंत बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

पेरिस में हमलों पर उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी:

पेरिस में इस तरह का आतंकी हमला पहले कभी नहीं हुआ. दर्जनों लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. ये डरावना है. हमने पेरिस में सेना बुलाई है ताकि और हमले न हो पाए. देश में आपातकाल की घोषणा की जा रही है, सीमाएं भी सील की जा रही है. हमें सुनिष्चित करना है कि और हमलावर देश में घुस न पाएं और जो इन हमलों के लिए दोषी हैं वो हमारी सीमा से सुरक्षित निकल न पाएं. हम जानते हैं ये हमले किसने किए हैं. मुश्किल की इस घड़ी में हम पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़े हैं. लेकिन हमे आतंक के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़े रहना है और हम रहेंगे. आतंकी हमें डराना चाहते हैं और ये वाकई डराने वाली बात भी हैं. लेकिन ये एक ऐसा देश है जो अपनी सुरक्षा करना जानता है, लड़ना जानता है और ये एक बार फिर आतंक को हराकर दिखाएगा.
फ्रांस्वां ओलांद, फ्रांस के राष्ट्रपति
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के सपोर्ट में खड़ा भारत

लंदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के सपोर्ट में ट्वीट किया है.

पेरिस में हुए हमले निंदनीय है, मुश्किल की इस घड़ी में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है. भारत फ्रांस के लोगों के साथ खड़ा है.
प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति
इस कठिन घड़ी में भारत फ्रांस के लोगों के साथ पूरे समर्थन में खड़ा है. जिस हमले में इतने बेकसूर लोगों की हत्या हुई, उसकी निंदा के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरीका की प्रतिक्रिया

अमरीका के राष्टपति बराक ओबामा ने इस आतंकी हमले की निंदी की है. उन्होंने कहा कि ये “निर्दोष लोगो को आतंकित करने” की कोशिश है. ओबामा ने ये भी कहा कि अमरीका फ्रांस के साथ मिलकर इन हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकियों से लड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में आपातकाल, बॉर्डर सील हुए

आतंकी हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है. फ्रांस की सभी सीमाएं सील कर दी गईं है. राजधानी पेरिस में सेना बुला ली गई है और 7,000 जवानों को तैनात किया जा रहा है. पेरिस के सभी स्कूल, ऑफिस और मार्केट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति ने तुर्की में होने वाले जी20 बैठक में भी शामिल न होने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरिस बंद

पेरिस की पुलिस ने शहर के सभी स्कूल, दफ्तर, बाजार बंद रखने के आदेश दिए है. शहर में होने वाले सभी इवेंट और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. शहर के सभी टाउन हॉल्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पेरिस में रेडियो स्टेशन 107.1 एफएम के जरिए जरूरी सूचनाएं लोगों तक पहुंचाई जा रही है. पर्यटकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया गया है: 0033 (0) 145558000.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी हमलावर मारे गए: फ्रांस की पुलिस

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, फ्रांस की पुलिस का मानना है कि पेरिस में हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार आठ आतंकियों को मार गिराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने किए हमले?

फ्रांस में हुए इस हमले के लिए जिम्मेदार आठ आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है. आठवें आतंकी को कंसर्ट हॉल के पास मार गिराया गया.

अभी तक किसी संगठन ने आधिकारिक रूप से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ट्विटर पर इस्लामिक स्टेट के समर्थकों ने इस हमले की तारीफ करते हुए इसे इस्लामिक स्टेट के खिलाफ फ्रांस की गतिविधियों की प्रतिक्रिया बताया.

कंसर्ट हॉल में मौजूद लोगों ने हमलावरों को ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते हुए सुना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बम धमाके और गोलीबारी

पेरिस के बैटाकला थिएटर पर जब गोलीबारी शुरू हुई तब वहां कैलिफोर्निया के एक रॉक ग्रुप ‘ईगल्स ऑफ डेथ मेटल्स’ का कंसर्ट चल रहा था.

इसके थोड़ी ही देर बाद पेरिस के 10 एरोंडिसमेंट इलाके के एक रेस्त्रा पर भी गोलीबारी की गई.

उत्तरी पेरिस के स्टैड डी फ्रांस स्टेडियम, जहां फ्रांस और जर्मनी के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जा रहा था, के बाहर दो बम धमाके हुए. इसके कुछ ही देर बाद पेरिस की पुलिस ने स्टेडियम के पास के एक बार पर भी बम धमाके की पुष्टि की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×