ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस: राष्ट्रपति चुनाव का आखिरी चरण, मेक्रों प्रबल दावेदार

रात 10.30 बजे तक होगी फ्रांस में वोटिंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान रविवार को शुरू हो चुके हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के दूसरे दौर में पूर्व बैंकर 39 वर्षीय उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी मेरीन ले पेन (48) के बीच मुकाबला होगा.

रात 10.30 बजे तक होगी फ्रांस में वोटिंग

फ्रांस में स्थानीय भारतीय समयनुसार मतदान सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ और रात 10.30 बजे तक जारी रहेंगे. कुछ बड़े शहरों मे वोटिंग सेंटर रात 11.30 बजे तक खुले रहेंगे.

कुछ बड़े शहरों में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक खुले रहेंगे, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरे 11 उम्मीदवारों में से शीर्ष पर रहे और दूसरे दौर के रन ऑफ चुनाव में शामिल दोनों उम्मीदवारों ने मतदाताओं के समक्ष फ्रांस से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को उठाया है. दोनों ही बिल्कुल अलग नजरिए वाले हैं.

रात 10.30 बजे तक होगी फ्रांस में वोटिंग

उदार मध्यमार्गी मैक्रों व्यापार समर्थक और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं, जबकि ले पेन आव्रजन विरोधी हैं. चुनाव में मैक्रों की जीत की प्रबल संभावना है, लेकिन चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि मतदान में बड़ी संख्या में लोगों के मतदान न करने पर उनकी जीत खटाई में पड़ सकती है.

वहीं मतदान से चंद घंटे पहले ही मैक्रों ने ये आरोप लगाया है कि शुक्रावार को उनके कैंपेन के ईमेल हैक कर लीक कर दिए गए हैं.

पुडुचेरी के फ्रेंच नागरिकों ने भी किया वोट

पुडुचेरी में रहने वाले फ्रांस के नागरिकों ने अपने देश में हो रहे राष्ट्रपति चुनावों के दूसरे दौर के लिये आज भी मतदान किया. पुडुचेरी और आसपास के क्षेत्रों में करीब 4600 फ्रेंच मतदाता हैं. राष्ट्रपति चुनावों के लिये पहले चरण का मतदान 23 अप्रैल को हुआ था. सुबह से ही मतदाता यहां फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के परिसर और फ्रेंच सरकार द्वारा संचालित एक विद्यालय में जुटने लगे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×