आपने नीलामी में अनोखी गाड़ियों और हाथी-घोड़ों के दाम बेतहाशा ऊपर जाते हुए जरूर देखा होगा, पर क्या आपने किसी एक बीज की कीमत सवा लाख रुपये होने की बात सुनी है?
यह महज गप नहीं, बल्कि हकीकत बनकर सामने आ चुका है. ‘द इंडिपेंडेंट’ ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. इग्लैंड के इप्सविच के एक हॉर्टिकल्चर फर्म ने कद्दू के महज एक बीज के लिए करीब सवा लाख रुपये (1250 पाउंड) अदा किए. थम्पसन मॉर्गन नाम के फर्म को उम्मीद है कि इस बीज से दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू पैदा हो सकेगा.
इसकी खासियत यह है कि ये दुनिया के अब तक के सबसे बड़े कद्दू (वजन: 1054 किलो) का बीज है, जिसे साल 2014 में स्विट्जरलैंड में प्रयोग के तौर पर उगाया गया था.
बहरहाल, फर्म का मानना है कि यह बीज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया के सबसे बड़े कद्दू में तब्दील हो सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)