सिक्किम के पास डोकलाम क्षेत्र में जारी तनातनी के बीच चीन के सरकारी मीडिया की ओर से भारत को युद्ध की धमकी दी गई है.
सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' में छपे लेख में चीन को भारत के साथ लड़ाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. अखबार के मुताबिक, डोकलाम में सड़क का निर्माण रोकना चीन की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है.
‘छिड़ सकती है पूरी सीमा पर लड़ाई’
आर्टिकल में कहा गया है कि अगर भारत कई जगह दिक्कतें पैदा करता है, तो उसे चीन के साथ पूरी सीमा पर लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारत और चीन की सीमा की लंबाई 3,488 किलोमीटर है. इसका 220 किलोमीटर लंबा खंड सिक्किम में आता है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के इस अखबार ने लिखा:
चूंकि गतिरोध जारी है, इसलिए चीन को लंबे समय की समस्या का रूप ले रहे विवाद से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए, साथ ही उसे तार्किक रुख भी बनाए रखना चाहिए. चीन भारत के साथ सैन्य संघर्ष की वकालत नहीं करता, लेकिन चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए युद्ध करने से भी नहीं डरता.
डोकलाम इलाके में है भारत-चीन का विवाद
पिछले कुछ दिनों से भूटान के दावे वाले डोकलाम क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर भारत और चीन में खींचतान चल रही है. चीन के डोकलाम क्षेत्र में सड़क बनाने से भारत की सुरक्षा में सेंध लग सकती है. इससे चीन, भारत के सिलीगुड़ी कॉरीडोर के करीब पहुंच जाएगा.
सिलिगुड़ी कॉरीडोर ही भारत को नॉर्थ-ईस्ट से जोड़ेन का एकमात्र जरिया है. युद्ध के मामले में यह स्थिति भारत को घाटे में ला सकती है. पिछले दिनों जब चीन ने इस एरिया में सड़क निर्माण शुरू किया, तो भारतीय सैनिकों ने उसे रुकवा दिया था. इसके बाद चीन ने भारत के दो बंकर उड़ा दिए थे. इसके बाद से ही चीन की ओर से इस तरह की बयानबाजी की जा रही है.
सिक्किम में चीन का सैन्य अभ्यास
सैन्य गतिरोध के बीच चीन ने तिब्बत में 11 घंटे तक युद्ध अभ्यास किया. चीन के टीवी चैनल सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध अभ्यास में सैनिकों को तुरंत युद्ध स्थान पर पहुंचाना, डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल करना और कॉर्डिनेट कर हमले का अभ्यास किया गया.
ऑनलाइन जारी एक वीडियो में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों को बंकर और टैंकरोधी ग्रेनेड व मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी से मिले NSA अजित डोभाल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात की है. माना जा रहा है इस मुलाकात में डोभाल ने मोदी को सिक्किम के तनाव और तिब्बत में चीन के एक्सरसाइज के बारे में ब्रीफ किया है.
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)