Greece में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जहां दो ट्रेनों की भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई है और वहीं करीब 85 लोग घायल भी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन में 350 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसा इतना जबरजस्त था कि एक झटके में क्या हुआ किसी को पता तक नहीं चला. घायलों में से 25 की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.
फिलहाल घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, कुछ लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है, मरनेवालों का आकंड़ा और बढ़ सकता है.
बताया जा रहा है कि ये यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी. मजबूत टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई.
इन दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई और पलक झपकते ही ये हादसा हो गया, चारों तरफ लोगों के चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी. आसपास के लोगों मदद से प्रशासन ने रेस्कयू शुरू किया और अब भी बचाव का काम जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)