ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलालाई इस्माइल: पाक सेना की ‘करतूतों’ के खिलाफ एक आवाज

गुलालाई इस्माइल पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की उम्मीदों का नया चेहरा बनकर उभरी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी महिला अधिकार कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की उम्मीदों का नया चेहरा बनकर उभरी हैं. इस्माइल फिलहाल अमेरिका में हैं, जहां उन्होंने राजनीतिक शरण मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

27 सितंबर को इस्माइल न्यूयॉर्क की व्यस्त सड़कों पर पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की हालत पर आवाज उठाती दिखीं.

जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहे थे, तब इस्माइल पश्तून, बलूच, सिंधी और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं. करीब 1 महीने से न्यूयॉर्क में रह रही इस्माइल ने उस दुर्दशा को रेखांकित किया, जिसका सामना पाकिस्तान के अल्पसंख्यक दशकों से कर रहे हैं.

इस्माइल ने बताया, ''आतंकवाद के खात्मे के नाम पर निर्दोष पश्तूनों को मारा गया है. हजारों लोग पाकिस्तानी सेना के टॉर्चर सेल में हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारी मांग है कि पाकिस्तानी सेना मानवाधिकार का उल्लंघन तुरंत बंद करे. वो टॉर्चर सेल में बंद लोगों को तुरंत रिहा करे. मगर हम उनके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें आतंकवाद का आरोपी बना दिया जाता है. खैबर पख्तूनख्वा प्रोविंस में पाकिस्तानी सेना की तानाशाही है.''

इस्माइल ने पाकिस्तान में सुरक्षाबलों द्वारा महिलाओं के शारीरक उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की मुहिम शुरू की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ आरोप लगाए थे. इसके बाद इस्माइल पर राजद्रोह के आरोप लगा दिए गए. 

इस्माइल का कहना है कि उन्हें अपने परिवार और उस 'अंडरग्राउंड नेटवर्क' की चिंता है, जिसने पाकिस्तान से बचकर निकलने में उनकी मदद की. इस्माइल ने बताया, ''पाकिस्तानी प्रशासन ने मेरे खिलाफ अपनी मशीनरी को लगा दिया था, जिससे वो मेरी आवाज दबा सकें और मुझ पर टॉर्चर कर सकें. उन्होंने मेरे परिवार पर दबाव डाला ताकि वो मेरे खिलाफ खड़ा हो जाए. हालांकि, इस सब के बावजूद मेरा पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा रहा. उन्होंने मेरे पिता और मेरी मां पर झूठे आरोप लगा दिए.''

इस्माइल ने कुछ दिनों पहले अफगानी पत्रकार बशीर अहमद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह करीब 6 महीने तक पाकिस्तान में छिप रही थीं, इसके बाद अमेरिका पहुंचने से पहले वह अपने दोस्तों की मदद से श्रीलंका पहुंची थीं. 32 साल की इस्माइल फिलहाल न्यूयॉर्क में अपनी बहन के साथ रह रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें