जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र छोड़ने और भारतीय राजदूत को देश से निकालने की सलाह दी है.
हाफिज सईद का यह बयान संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव बान की मून की कश्मीर पर टिप्पणी के बाद आया है. इससे पहले बान की मून ने कहा था कि कश्मीर में जो भी गतिविधियां चल रही हैं, वह भारत का अंदरूनी मसला है.
हाफिज सईद ने कहा,
कश्मीर को भारत का अंदरूनी मामला बताना भारत को खुली छूट देना है. यूएन ने भारत को मनमाने अधिकार दे रखे हैं. मैं दुनिया के 60 मुस्लिम देशों से कहना चाहूंगा कि यूएन जैसी संस्थाओं का बहिष्कार करें. उनको भारतीय राजदूतों को भी अपने देश से निकाल देना चाहिए.
हाफिज सईद ने पाकिस्तान को सबसे पहले ये कदम उठाने की सलाह दी है. हाफिज के मुताबिक, इसके बाद पाकिस्तान को दूसरे मुस्लिम देशों से ऐसा करने की अपील करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)