ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 साल कैद के बाद वतन लौटे हामिद को ‘मां’ ने लगाया गले, छलके आंसू

इश्क के जुनून ने पहुंचाया था जेल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी मंगलवार 18 दिसंबर को अपने देश लौट आए हैं. जासूसी और बिना दस्तावेजों के पाकिस्तान में यात्रा करने के आरोप में अंसारी को सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद अब 6 साल बाद उनकी वतन वापसी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार से मिले हामिद

पिछले 6 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद हामिद अंसारी ने भारत की धरती पर कदम रख दिए हैं. उन्होंने बॉर्डर क्रॉस करते ही भारत की धरती को चूमा. इसके बाद पूरे परिवार ने उन्हें गले लगा लिया. हामिद की मां बेटे को देखकर काफी भावुक हो गईं और उन्होंने उसे देखते ही अपने सीने से लगा लिया.

परिवार में खुशी की लहर

हामिद के रिश्तेदार डॉक्टर खालिद अंसारी के मुताबिक वो अतीत को भुलाकर अब खुशी मनाना चाहते हैं.

बेसब्री से अपने बेटे का इंतजार कर रही हामिद की मां फैजिया कहती हैं:

वो तो अच्छी नीयत से गया था. लेकिन पहले वो गायब हुआ और बाद में उसे पकड़कर जेल में डाल दिया. उसे वीजा के बिना नहीं जाना चाहिए था. उसकी रिहाई इंसानियत की जीत है.

हामिद अंसारी के परिवार वाले अटारी बॉर्डर पर इंतजार करते हुए

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2012 में हामिद अंसारी को पाकिस्तान की फेक आईडी के साथ पेशावर में पकड़ा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अंसारी पाकिस्तान की उस लड़की के प्यार में वहां गए थे, जिसकी किसी और से जबरदस्ती शादी हो रही थी. पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें भारत के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया.

आखिरकार छह साल के लंबे इंतजार के बाद हामिद अंसारी अपने वतन लौटेंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं हामिद की सरहद पार की पूरी लव स्टोरी.

वर्सोवा से पेशावर

2012 में हामिद अंसारी ने पाकिस्तान के जिले कोहट जाने के लिए जब अपना मुंबई वाला घर छोड़ा, तब उनकी उम्र 27 साल थी. फौजिया की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, हामिद के पास इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री है. वो मुंबई के वर्सोवा में अपने माता-पिता- फौजिया और नेहाल के साथ एक अपार्टमेंट में रहते थे. हामिद मुंबई के स्कूल में टीचर थे और उनके पिता नेहाल बैंकर हैं.

क्विंट के साथ बातचीत में फौजिया ने बताया कि हामिद 4 नवंबर 2012 को काबुल के लिए रवाना हुए थे. उन्‍हें बताया गया कि हामिद को अफगानिस्तान में एयरपोर्ट मैनेजर की जॉब का ऑफर मिला था. तब उनकी सेफ्टी को देखते हुए पेरेंट्स ने इस जॉब को ज्वाइन करने से मना किया था.

10 नवंबर तक हामिद हर दिन अपने घरवालों के साथ संपर्क में थे. उन्होंने बताया था कि दो दिनों के भीतर मुंबई वापस आ जाएंगे, लेकिन फिर अचानक हामिद से घरवालों का संपर्क टूट गया.

लेकिन हामिद के काबुल जाने की असली वजह कुछ और ही थी. घरवालों ने जब उनका फेसबुक अकाउंट और ईमेल चेक किया, तो मालूम हुआ कि हामिद पिछले दो साल से एक पाकिस्तानी लड़की के साथ बातचीत कर रहे थे और उस लड़की से प्यार करते थे.

इश्क के जुनून ने पहुंचाया था जेल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हामिद को बॉर्डर पार करने की हिम्मत कहां से आई?

दरअसल, लड़की के घरवालों ने किसी दूसरे लड़के के साथ शादी तय कर दी थी. लड़की इस रिश्ते से खुश नहीं थी. उसने कथित रूप से हामिद को पाकिस्तान आने और उसे बचाने के लिए कहा.

फौजिया ने उस पाकिस्तानी लड़की से संपर्क करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें उस लड़की का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. उन्होंने पाकिस्तान हाई कमीशन को लेटर लिखा, पाकिस्तान-भारत के 'पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी' के मुंबई स्थित कार्यकर्ता जतिन देसाई से मदद मांगी, लेकिन कुछ भी सहायता नहीं मिली.

इश्क के जुनून ने पहुंचाया था जेल
हामिद अंसारी की मां फौजिया अंसारी
(फोटो: Pooja Changoiwala)  

हामिद अंसारी को क्या हुआ था?

Scroll.in की रिपोर्ट के मुताबिक, हामिद पाकिस्तान के कोहट जिले में घुसने में कामयाब हो गए थे. कोहट के एक होटल में फेक आईडी से कमरा लिया था. इस होटल में चेक-इन करने के एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार जीनत ने हामिद की मां फौजिया को दी.

14 महीने बाद जब हामिद की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तब फौजिया ने पाकिस्तान के मशहूर वकील काजी मुहम्मद अनवर की मदद से पेशावर हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इसके अलावा विदेश मंत्रालय से भी मदद मांगी थी. नवंबर 2017 में सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बताया कि इस मामले में मंत्रालय पाकिस्तान से 52 बार आग्रह कर चुका है.

हामिद के परिवारवालों की तमाम कोशिश के बावजूद पाकिस्तान की एक अदालत ने फरवरी 2016 में हामिद को जासूसी के आरोप में तीन साल जेल की सजा सुना दी. अब परिवालों को उनके घर वापस आने का इंतजार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×