ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी का इंसानी फितरत से है खास ‘कनेक्शन’, टालना ‘नामुमकिन’ है  

चमगादड़ों में कई तरह के वायरस मौजूद होते हैं, लेकिन वो इंसान तक कैसे पहुंचते हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों की तादाद 3 लाख से ऊपर पहुंच गई है. इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. लेकिन ये महामारी इंसानों के बीच आई कैसे? या ये पूछा जाए कि कोई भी महामारी दुनिया में किस तरह आती है? इसका सीधा जवाब होगा कि जब इंसानी गतिविधियों से नेचुरल हैबिटैट को नुकसान पहुंचता है, तो महामारी को टाला नहीं जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरस और बैक्टीरिया धरती पर इंसानों से पहले से है. ये प्राकृतिक तौर पर लगभग हर जगह पाए जाते हैं. असंख्य प्रकार के वायरस मौजूद हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि करीब 200 तरह के वायरस ही इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं.

बाकी कई तरह के वायरस जानवरों में पाए जाते हैं. लेकिन ये वायरस इंसानों में आ सकते हैं, अगर इंसान ऐसे जानवरों के संपर्क में आते हैं जो इनसे संक्रमित हैं. ये जानवर ज्यादातर ऐसे हैबिटैट में रहते हैं, जहां इंसानों की पहुंच नहीं है. लेकिन जब इंसानी गतिविधियां इन हैबिटैट को नुकसान पहुंचाती हैं, या इंसान इन हैबिटैट पर कब्जा करता है, तो वो इन जानवरों से संपर्क में आ जाता है.

दूसरी प्रजातियों से आए वायरस

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 20 सालों में जितने भी वायरस ने इंसानों को संक्रमित किया है, उनमें से ज्यादातर दूसरी स्पीशीज से आए हैं. ये स्पीशीज इन वायरस के कोष की तरह होती हैं. इनमें से कई वायरस चमगादड़ से आए हैं. चमगादड़ इंसानों को संक्रमित करने वाले कई खतरनाक वायरस के कोष की तरह काम करतॆ हैं.

चमगादड़ों में कई तरह के वायरस मौजूद होते हैं, लेकिन उनका इम्यून सिस्टम उन्हें संक्रमण से बचाता है.  

मौजूदा कोरोना वायरस महामारी का स्रोत कई एक्सपर्ट्स चीन के वुहान शहर का एक वेट मार्केट बताते हैं. इस मार्केट में कई जानवरों को एक साथ छोटी जगह पर बंद करके रखा जाता है. इसकी वजह से जानवरों के शरीर से निकलने वाले दृव्यों के आपस में मिलने का खतरा रहता है. इन जानवरों के इंसानों के संपर्क में आने से इनमें मौजूद वायरस का इंसानों के बीच आना मुमकिन हो जाता है.

महामारी टाली क्यों नहीं जा सकती?

दुनियाभर में अंधाधुंध जनसंख्या बढ़ने के साथ ही इंसानों ने रहने और काम करने की जगह के लिए जंगलों को काटा है. जंगलों को काटकर इंसान ऐसे हैबिटैट में पहुंच गए हैं, जहां पहले सिर्फ जंगली जानवर रहते थे. इन जानवरों से इंसानों का संपर्क भी हर दिन बढ़ रहा है. ऐसे में नए वायरस से इंसानों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

इसके अलावा जंगलों के कटने और बेरोकटोक चल रही औद्योगिक गतिविधियों से बढे प्रदूषण की वजह से धरती का तापमान बढ़ गया है. इसकी वजह से वायरस और बैक्टीरिया फैलाने वाले वेक्टर को भी अपनी संख्या बढ़ाने का मौका मिल जाता है.

इंसानों की वाइल्डलाइफ हैबिटैट में दखलंदाजी बढ़ने से वो लगातार नए वायरस और पैथोजन के संपर्क में आ रहे हैं. इन वायरस के बारे में वैज्ञानिकों को कुछ नहीं पता है. ऐसे में इनसे हुए संक्रमण को रोकने में काफी समय लग जाता है और महामारी बन जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×