ADVERTISEMENTREMOVE AD

H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों को बाइडेन प्रशासन ने दी बड़ी राहत

जो बाइडेन ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जो बाइडेन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए अभी केवल एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन इसी बीच उनकी सरकार ने ऐसा अहम फैसला लिया है जिससे अमेरिका में काम कर रहे एच-1बी वीजा धारकों ने राहत की सांस ली होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन प्रशासन ने इस अहम फैसले में एच-1बी वीजाधारक कर्मचारियों के एच-4 वीजाधारक जीवनसाथियों को काम जारी रखने की अनुमति प्रदान कर दी है.

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में एच-1बी धारक कर्मचारियों के जीनसाथियों को इस बात की आशंका बनी हुई थी कि अमेरिका में चार साल बिताने के बाद पता नहीं उन्हें आगे आगे काम करने की अनुमति मिल पाएगी या नहीं, लेकिन बाइडेन प्रशासन के इस फैसले से उन आशंकाओं पर अब विराम लग गया है.

एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को एच-4 वीजा के तहत अमेरिका में काम करने की अनुमति ओबामा प्रशासन की ओर से प्रदान की गई थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने कथित तौर पर एक एजेंडे के तहत इसे खत्म करने की कोशिश की.

बहरहाल, बाइडेन के इस ताजा फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एच-4 वीजाधारक अटलांटा के एक शख्स ने कहा कि लंबी कश्मकश के बाद हमलोग फिलहाल बहुत राहत महसूस कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×