हैती और इससे लगे कैरिबियाई इलाकों में विनाशकारी हरीकेन मैथ्यू की वजह से 283 लोगों की जान जा चुकी है.
चक्रवात मैथ्यू के फ्लोरिडा के तट से सीधे टकराने की आशंका के चलते अमेरिका के दक्षिणी पूर्वी तट से लगभग तीस लाख लोगों को तत्काल हटा लिया गया है.ये जानकारी देश के गृह मंत्री फ्रैंकोइस एनिक जोसेफ ने दी.
दक्षिणी-पश्चिम इलाकों से संपर्क टूटा
चक्रवात के कारण देश के दक्षिणी-पश्चिम इलाकों से संपर्क कट चुका है. और हैती में जबरदस्त नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
कैरिबीयाई देशों में पिछले दशक में आए तूफानों में मैथ्यू सबसे शक्तिशाली बताया जा रहा है. हैती और क्यूबा में अपना असर दिखाकर ये बहामास द्वीप में भी दस्तक दे चुका है.
ओबामा ने की इमरजेंसी घोषित
बराक ओबामा ने फ्लोरिडा में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. अमेरिका में दस लाख 50 हजार लोगों से दक्षिण पूर्वी तटीय इलाके को खाली करने के लिए कहा गया. तूफान से बचने के लिए भीतर का रुख कर रहे लोगों के कारण फ्लोरिडा और पड़ोसी राज्यों के राजमार्ग जाम हो चुके हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चौथी श्रेणी का चक्रवात और ज्यादा विनाशकारी और खतरनाक साबित हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)