ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना में हॉइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का उपयोग सुरक्षित नहीं: FDA

ट्रंप लगातार इन दवाईयों को गेम चेंजर बताते रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ अमेरिका (FDA) ने कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी है. संस्था का कहना है कि इन दवाईयों के उपयोग से मरीज को दिल से संबंधी जानलेवा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें प्रेसिडेंट ट्रंप इन दोनों ड्रग्स की बड़े स्तर पर वकालत करते रहे हैं. ट्रंप इन दवाईयों को कोरोना का 'पोटेंशियल ट्रीटमेंट' बताते रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत है. हाल ही में अमेरिका ने भारत को इन दवाईयों के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है. इससे पहले मार्च में भारत ने इस दवाई के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन ट्रंप की 'चेतावनी' और मानवीय आधार पर भारत ने अमेरिका समेत कई देशों को इस दवाई को निर्यात करने का फैसला लिया था.

दिल पर डाल सकती है बुरा असर

FDA के मुताबिक हॉइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन का इस्तेमाल अस्पतालों या क्लीनिकल ट्रॉयल्स में ही होना चाहिए, क्योंकि दूसरी जगह इनके इस्तेमाल से शख्स की मौत या उसे गंभीर नुकसान भी हो सकता है.

इस गंभीर स्वास्थ्य नुकसान में दिल से संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर जब इन दवाईयों को एंटीबॉयोटिक एजिथ्रोमायसिन या दूसरी दवाईयों के साथ लेना बेहद नुकसानदेह हो सकता है. FDA उन मरीजों पर कड़ी निगरानी रख रहा है, जिन्होंने इन दवाईयों का सेवन किया है.

विवादास्पद है हॉयड्रोक्सीक्लोरोक्विन

प्रेसिडेंट ट्रंप पिछले दो महीनों में 50 बार इस दवाई का जिक्र कर चुके हैं. उनके मुताबिक यह दवाई गेम चेंजर साबित हो सकती है. लेकिन यूरोप समेत खुद अमेरिका में ही इस दवाई की असरदार होने पर संशय है.

गुरूवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा, हॉयड्रोक्सीक्लोरोक्विन पर हुए एक अध्ययन के प्राथमिक नतीजों से पता चला है कि दवाई का रिकवरी रेट पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता. इस अध्ययन को न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने प्रायोजित किया था.

पढ़ें ये भी: कोरोना का कहर जारी, अमेरिका में मरने वालों की संख्या 51,000 के पार

सोर्स: CNN

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×