ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pakistan: पूर्व PM इमरान खान पर कातिलाना हमला, पैर में लगी गोली- एक की मौत

Pakistan Former PM Imran Khan: रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान जख्मी हो गए हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है. Geo TV की रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग के दौरान इमरान खान के पैर में गोली लग गई, लेकिन वह सुरक्षित हैं. इसके अलावा इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि रैली में इमरान के साथ सीनेटर फैसल जावेद खान के चेहरे में गोली लगते हुए निकली.

पीटीआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में फैसल जावेद ने कहा कि एक साथी की मौत होने की भी खबर है.

पीटीआई के लीडर शहबाज गिल ने अपने ट्वीट में कहा कि इमरान खान हमारे राइट लाइन हैं,आज वो राइट लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है.

आप इमरान खान को अभी जानते नहीं हैं वो आखिरी सांस तक लड़ेगा और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी. यह मार्च हर सूरत जारी रहेगा, हकीकत आजादी की जंग जारी रहेगी.

इमरान खान की पार्टी के एक सीनियर मेंबर फारुख हबीब ने भी कहा कि पूर्व पीएम घायल हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा कि बुझदिलों ने कातिलाना हमला किया है. अल्लाह उनकी रक्षा करे, पूरे देश को इमरान खान की जिंदगी के लिए दुआएं करनी चाहिए.

फारुख हबीब ने अपने अगले ट्वीट में गोली चलाने वाली शख्स की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि जो बुझदिलों की तरफ से कातिल बनकर आया, उसे पहचानो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम शहबाज शरीफ ने की निंदा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैंने इस घटना पर गृह मंत्री को तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

संघीय सरकार सुरक्षा और जांच के लिए पंजाब सरकार को सभी जरूरी मदद देगी. हमारे देश की राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने और स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.
शहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×