ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: इमरान खान देंगे बेरोजगारों को लोन, मेनिफेस्टो जारी

पाकिस्तान में अगला आम चुनाव सितंबर 2018 में होना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने आम चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो विकास के लिए सभी को समान मौके मुहैया कराएंगे.

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि 'नए पाकिस्तान' में टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए पीटीआई समाजिक, कानूनी और शैक्षिक न्याय पर आधारित नीतियां तैयार करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीन दशकों में, चीन की 70 करोड़ आबादी को गरीबी से निकालने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “पीटीआई, सत्ता में आने के बाद लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में पूरा जोर लगा देगी, जिसे पिछले सात दशकों से एक छोटे से वर्ग ने दबा कर रखा है.”

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष ने अफसोस जताते हुए कहा कि पाकिस्तान में लागू की गई सभी नीतियां अमीर लोगों को और ज्यादा अमीर और गरीब को गरीब बनाने के लिए बनाई गईं.

ये पीटीआई की जवाबदेही है कि हम बेरोजगार युवकों को रोजगार दें और गरीबी से लड़ने के लिए उन्हें लोन दें. मेरी पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि अमीर लोग, गरीबों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए टैक्स दें.
इमरान खान, अध्यक्ष, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

चुनाव 2018 में ही होंगे: अब्बासी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि आम चुनाव साल 2018 में ही होंगे. उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का कार्यकाल खत्म होने तक धैर्य रखने की सलाह दी है. अब्बासी ने कहा, "ये 100 फीसदी पक्का है कि चुनाव 2018 में होंगे."

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के जल्दी चुनाव की अटकलों पर ताज्जुब जताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की ताकत निर्वाचित सरकारों के कार्यकाल पूरा होने से जुड़ी हुई है. अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार अपनी सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करेगी. उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि जनता सरकार के भविष्य का फैसला करेगी.

बता दें, इससे पहले पाकिस्तान में आम चुनाव 11 मई, 2013 को हुए थे, जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सत्ता में आई थी.

ये भी पढ़ें- पाक: पुलिस के भरोसे रहने की जगह लड़कियां सीख रही सेल्फ डिफेंस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×